पाना चाहते हैं दूध जैसी गोरी त्वचा, घर पर बना यह फेसपैक देगा निखार
By: Ankur Wed, 03 June 2020 7:58:13
हर कोई गोरी त्वचा की चाहत रखता हैं जो उनके आकर्षक को बढाने का काम करता हैं। इसके लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं और मेकअप का सहारा भी लेती हैं। लेकिन ये लंबे समय तक कारगर नहीं रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बना फेसपैक लेकर आए हैं जो आपको दूध जैसी गोरी त्वचा का निखार दिलाएगा। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में।
आवश्यक सामग्री
बेसन - 2 बड़ा चम्मच
मुलेठी - 1 बड़ा चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर - 1 छोटा चम्मच
शहद - 1 छोटा चम्मच
नींबू- 1 चम्मच
ठंडा - दूध (जरूरत के अनुसार)
बनाने और लगाने की विधि
एक कटोरी में बताई गई इन सभी सामग्रियों को आपस में एक-एक कर के मिक्स कर लें। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पेस्ट जब सूखने लगे तब इसे सादे पानी से धो लें। ध्यान रखें कि पेस्ट बिल्कुल गाढ़ा हो। इस पेस्ट को सप्ताह में दो से तीन बार लगाना है।