चावल का आटा देगा गोरी और निखरी त्वचा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
By: Ankur Mon, 13 Jan 2020 6:52:06
भारतीय भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं चावल जो कि कई तरीकों से बनाया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चावल आपको सुंदरता भी दिला सकता हैं। जी हां, चावल में उपस्थित कई गुणों की वजह से यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से चावल के आटे का इस्तेमाल कर त्वचा को सुंदरता दी जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आलू और शहद के साथ
एक चम्मच चावल के आटे के साथ मैश किया हुआ आलू मिला लें। इसमें आधा चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। पैक को नीचे की ओर स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। इसे स्क्रब करते हुए 10 मिनट बाद फेस को साफ कर लें। आलू नेचरल ब्लीच का काम करता है तो वहीं शहद सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है। चावल रंगत को निखारता है।
गुलाब जल और घी के साथ
एक बोल में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी ऐड करें। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे हल्के गरम पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का नैचरल ग्लो बढ़ जाएगा।
बादाम का तेल के साथ
अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं और डार्क सर्कल्स बढ़ गए हैं तो यह फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है। इस पैक के लिए एक दो स्पून चावल के आटे में एक चम्मच गुलाब जल और एक टी स्पून बादाम का तेल मिलाएं। सप्ताह में तीन बार इसका इस्तेमाल करें और हमेशा फ्रेश पैक बनाएं। एक सप्ताह में ही आपको अंतर दिखने लगेगा।
चंदन पाउडर और दही के साथ
एक बोल में एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच दही मिला लें। इस पैक को फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक चेहरे की अशुद्धता को दूर करेगा और पिंपल्स की समस्या को भी कम करेगा। इससे नैचरल ग्लो में भी बढ़ोतरी होगी।