आपकी उम्र को नहीं बढ़ने देगा यह फेसपैक, जानें इसके इस्तेमाल का तरीका
By: Ankur Tue, 23 June 2020 6:42:47
देखा जाता हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा का खिंचाव कम होने लगता हैं और ढीलापन चहरे की सुंदरता को ख़राब करता हैं। ऐसे में आपको अपने चहरे की सही देखभाल करने की जरूरत होती हैं ताकि उम्र बढ़ने के बाद भी ग्लोइंग और रिंक्रल भी स्किन मिले। इसके लिए आज हम आपको एक फेसपैक की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी उम्र को नहीं बढ़ने देगा और चहरे को बेहतरीन निखार देगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
फेसपैक के लिए आवश्यक सामग्री
नीम पाउडर - 1/2 चम्मच
बेसन - 1/2 चम्मच
टमाटर का रस - थोड़ा सा
गुलाब जल - 2 चम्मच
पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले नीम की पत्तियों को धो लें। फिर इसे धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। अब बाउल में नीम पाउडर और बेसन को मिक्स करें। अब इसमें टमाटर का रस व गुलाबजल मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि पैर में गांठें ना बने।
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह गुलाबजल, टोनर या फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद अंगुलियों की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। जिस हिस्से में झुर्रियां हो वहां गाढ़ा पेस्ट अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। आप इस फैस को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकती हैं। इससे स्किन को कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होगा।