यह होममेड आई क्रीम बनाएगी आंखों को आकर्षक, आइये जानें
By: Ankur Mon, 22 June 2020 6:11:25
आजकल देखा जाता हैं कि महिलाएं ऑफिस का काम हो या टीवी-मोबाइल स्क्रीन्स का लंबे समय तक इस्तेमाल करती हैं जिसक वजह से आंखों की सुंदरता कहीं खोने लगती हैं। आंखों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जैसे डार्क सर्कल्स, रिंकल्स आदि। ऐसे में आज हम आपके लिए एक होममेड आई क्रीम लेकर आए हैं जिसकी मदद से डार्क सर्कल्स हो या फिर डेड स्किन की प्रॉबल्म आराम से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
घर पर कैसे तैयार करें आई क्रीम
घर पर बेतरीन आई क्रीम तैयार करने के लिए 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल में, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 2 बूंद जैतून के तेल की डालकर क्रीम तैयार कर लें। उस क्रीम को साफ डिब्बी में डालकर फ्रिज में रख दें। इस क्रीम को आप हर रोज रात सोने से पहले आंखों के आसपास लगाएं। 1 मिनट तक मसाज करने के बाद, आप बिना किसी टेंशन के सो सकते हैं, इसमें मौजूद कुदरती तत्व किसी भी तरह से आंख या फिर स्किन को नुकसान नहीं करेंगे। बस देखलें आपको ऐलोवेरा जेल से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या न हो।
क्रीम के फायदे
- आप चाहें तो इस क्रीम का इस्तेमाल कंसीलर लगाते वक्त भी कर सकते हैं।
- लिप कलर लगाने से 10 मिनट पहले इस क्रीम को अप्लाई करें। होठों पर किसी तरह की इंफेक्शन नहीं होगी
- क्यूटिकल्स यानि नाखूनों के पास की त्वचा की मसाज करें, क्यूटिकल्स की समस्या जल्द ठीक हो जाएगी।
- आंखें फिर से तरोताजा और रिंकल फ्री दिखाई देने लगेंगी।