प्राकृतिक सुंदरता के लिए आजमाए डिटॉक्स फेस मास्क, त्वचा की कई समस्याएं होगी दूर

By: Ankur Thu, 08 Oct 2020 5:45:13

प्राकृतिक सुंदरता के लिए आजमाए डिटॉक्स फेस मास्क, त्वचा की कई समस्याएं होगी दूर

खूबसूरती महिलाओं का गहना होती हैं जिसे पाने के लिए वे कई चीजों की मदद लेती हैं। इसमें से सबसे ज्यादा मेकअप की मदद ली जाती हैं। लेकिन प्राकृतिक सुंदरता की कोई होड़ नहीं होती हैं। प्राकृतिक सुंदरता आपकी त्वचा को जवां बनाए रखते हुए उसमें निखार लाती है। त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं जिन्हें दूर करने के लिए आपके लिए मददगार साबित होगी डिटॉक्स फेस मास्क। इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर की जा सकती हैं और प्राकृतिक सुंदरता पाई जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ बेहतरीन डिटॉक्स फेस मास्क की जानकारी देने जा रहे हैं।

ग्रेप फ्रूट और ओटमील मास्क

यह फ्रूट मास्क बनाने के लिए ग्रेप फ्रूट पल्प में ओटमील मिक्स करें। फिर इसमें थोड़ा-सा दूध मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। अब इसे चेहरे व 15-20 मिनट लगाएं। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को डिटॉक्स करने के साथ डेड स्किन निकालने में भी मदद करेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing skin tips,detox face mask,homemade face mask ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दमकती त्वचा के उपाय, घरेलू फेसमास्क, डिटॉक्स फेस मास्क

कॉफी मास्क मड मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में 1 टीस्पून कॉफी पाउडर मिक्स करें। अब इस मिश्रण में सेब का सिरका मिलाएं। अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो सिरका कम यूज करें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से साफ कर लें। इससे स्किन के विषैले टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और स्किन एक्सफॉलिएटर होता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के पीएच स्तर भी संतुलित करते हैं।

ग्रीन टी और हनी मास्क

इसके लिए ग्रीन टी में शहद मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इसे गर्दन व चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। साथ ही इससे त्वचा तरोताजा व खूबसूरत भी होती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing skin tips,detox face mask,homemade face mask ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दमकती त्वचा के उपाय, घरेलू फेसमास्क, डिटॉक्स फेस मास्क

कोकोनट क्ले मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए 2 टेबलस्पून बेंटोनाइट क्ले मास्क में 1 टस्पून वर्जिन कोकोनट ऑयल व शहद मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ताजे पानी से धो लें। यह हाइड्रेटिंग मास्क आपकी त्वचा को लचीला बनाएगा और पोषण भी देगा।

एवोकाडो लेमन मास्क

त्वचा को डिटॉक्स करने के साथ-साथ यह मास्क रंगत निखारने में भी मदद करता है। इसके लिए 2 टेबलस्पून एवोकाडो पल्प में 1/2 टीस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून वर्जिन कोकोनट ऑयल मिक्स करें। इसे 20 मिनट तक चेहरे व गर्दन पर लगाएं। हफ्ते में कम से कम 1 बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगी।

ये भी पढ़े :

# बालों के लिए वरदान साबित होगा दही, जानें किस तरह बनाए इससे हेयर पैक

# ये 6 गलतियां समय से पहले आपको बनाती हैं बूढ़ी, जानें और करें सुधार

# बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इन 4 तरीकों से करें काली इलायची का इस्तेमाल

# मस्सों की समस्या का अब होगा अंत, ये 6 ऑयल दिखाएंगे अपना कमाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

# अपनी आंखों की शेप के अनुसार लगाए आईलाइनर, आपकी ब्यूटी में लाएगा उभार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com