कोहनियों का कालापन घटाता हैं आकर्षण, इन उपायों से मिलेगी सुंदरता
By: Ankur Mon, 10 Feb 2020 7:28:49
अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं अपने चहरे और हाथों की सुंदरता पर ध्यान देती हैं लेकिन कोहनियों को नजरअंदाज करती हैं। इस वजह से कोहनियां काली पड़ने लग जाती हैं और उनका आकर्षण घटने लग जाता हैं। कोहनियों का कालापन आपकी सुंदरता में कमी लाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कोहनियों का कालापन घटता हैं और सुंदरता बढ़ती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- काली कोहनियों को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि गरम पानी में कार्नफ्लोर मिला लें और उससे अपनी कोहनियों को साफ करें। काले दाग को मिटाने का कार्नफ्लोर एक सबसे अच्छा तरीका है।
- सरसों के तेल से भी आप अपनी कोहनियों को साफ कर सकती हैं। इसको अपनी कोहनी लगा कर मालिश करें और 10 मिनट तक रहने दें। फिर कॉटन से इसको रगड़ कर साफ करें।
- एक नींबू की स्लाइस लें और उसमें नमक छिडक दें। इससे अपनी कोहनियों को रोज 5 मिनट तक स्क्रब करें। यह काले निशान को कुछ ही दिनों में गायब कर देगा।
- एक चम्मच दही लें और उसको एक चम्मच सिरके के साथ मिला दें। इस पेस्ट से रोज 10 मिनट तक अपनी कोहनियों की मालिश करें।
- एक चम्मच हल्दी पाउडर में तीन कड़ी पत्तों को पीस लें। इस पेस्ट को रोज़ नहाने से पहले अपनी कोहनियों पर 15 मिनट तक लगाएं और गरम पानी से धो लें।
- एक कटोरी में 100 ग्राम सूखी हुई तुलसी की पत्तियां, 1 छोटा चम्मच नीम का तेल, 1 चम्मच हल्दी पेस्ट, 1 चम्मच गुलाब जल और 100 ग्राम पुदीने की पत्तियां मिला लें। इस पेस्ट को अपनी कोहनियों पर लगा लें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। गरम पानी से धोने से पहले इसको कॉटन से साफ करें।
- हर रोज कोहनियों को टमाटर के टुकड़े से रगड़े और कुछ ही दिनों में इसका असर देखें।