दाढ़ी के हाल हो रहे बेहाल, ले इन चीजों की मदद
By: Ankur Wed, 12 Feb 2020 7:47:55
आजकल देखा जा रहा हैं कि पुरुषों में दाढ़ी बढ़ाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बियर्ड आजकल पुरुषों के फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं। लेकिन इसमें उन युवाओं की चाहत पर पानी फिर जाता हैं जिनके दाढ़ी के बाल सही हैं आते हैं। ऐसे में उन्हें जरूरत होती हैं कुछ ऐसे उपायों की जो आपकी दाढ़ी के बाल बढ़ाने में बेहद कारगर साबित हो। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
नारियल का तेल
दाढ़ी के बाल उगाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल भी अच्छा माना जाता है। इसके लिए नारियल और गुलमेहंदी के तेल को दस और एक के अनुपात में मिलाएं और मालिश करें। इसे 15 मिनट के लिए लगे रहने दें फिर ठंडे पानी से इसे धो लें। हफ्ते में चार बार इस प्रक्रिया को करें। कुछ समय के बाद आपको फर्क दिखाई देगा।
दालचीनी और नींबू
एक चम्मच दालचीनी पाउडर में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को दाढ़ी वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
आंवला
दाढ़ी बढ़ाने के लिए आंवले का तेल वरदान समान है। इसे चेहरे पर लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं। आंवले के तेल को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
विटामिन
अपने भोजन में विटामिन ए, बी, सी और ई की मात्रा शामिल करें। इससे आपके बालों का उगना आसान हो जाएगा।