मिनटों में दूर कर कोहनी के कालेपन को इन तरीकों की मदद से

By: Megha Thu, 26 July 2018 1:06:45

मिनटों में दूर कर कोहनी के कालेपन को इन तरीकों की मदद से

कोहनी शरीर का वो हिस्सा है जहा पर सब की नजर आसानी से पड़ जाती है। कोहनी साफ़ और सुंदर है तो सब आप से प्रभावित होते है, कोहनी भी शरीर की सुन्दरता पर अपना प्रभाव छोडती है इसलिए शरीर के बाकि हिस्सों की तरह कोहनी पर भी ध्यान देने की जरूरत पडती है। आज हम आपको बतायेंगे कोहनी के कालापन दूर करने के तरीके के बारे में।तो आइये जानते है इस बारे में..

* कोहनी का कालापन दूर करने के लिए नींबू के टुकड़े पर हल्की-सी फिटकरी बुरक लें और उसे अच्छी तरह कोहनियों पर मलें, 2-3 घंटे के बाद रगड़कर धो लें, कोहनियां साफ हो जाएंगी।

* एक चम्मच विटामिन इ के तेल में आधा चम्मच चीनी मिलाकर इस पेस्ट को दस मिनटों तक रख दें।अब इस पेस्ट से कोहनियों की मसाज करें, कोहनी का कालापन दूर करने का यह भी बेहतरीन उपाय होता है।

home remedies,tips to care elbow,beauty tips,beauty,simple beauty tips ,कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय

* कोहनी का कालापन दूर करने के लिए पहले एलोवेरा जेल लगाएं और सूख जाने पर धो दें। बाद में एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और धीरे-धीरे हल्के हाथो से मसाज करें।मसाज कर लेने के बाद पानी से धो ले।

* दही उपयोग कर के भी कोहनी का कालापन दूर किया जा सकता है।जिसको आप सिरके के साथ मिला कर घुटनों और कोहनी का कालापन दूर करने के लिए लगा सकते हैं।

* कोहनी का कालापन दूर करने के लिए बेसन और दही का पेस्ट बना ले और इसे 15 मिनट तक लगा कर रखें हफ्ते में तीन चार बार इसका प्रयोग करने से अच्छे परिणाम मिलते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com