हाथो की ड्राइनेस दूर करे इन घरेलू तरीकों की मदद से

By: Megha Wed, 15 Aug 2018 6:40:37

हाथो की ड्राइनेस दूर करे इन घरेलू तरीकों की मदद से

सुन्दरता में सिर्फ चेहरा ही नही आता है। हाथ पैर बाल आदि सभी आते है। चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने में हम अपनी हाथो की खूबसूरती बढ़ाना तो भूल जाते है। जिसका नतीजा यह होता है की हाथ ड्राइ होते चले जाते है। जिसमे हाथ की स्किन खुरदुरी और सख्त हो जाती है। ऐसा होना आम बात हैक्यूंकि जो लोग पानी में सारा दिन काम करते है उनके हाथ कठोर हो ही जाते है। ऐसे में हाथो को कोमल बनाने आज हम आपको घरेलू तरीको को बतायेंगे जिनकी मदद से आप इन्हें सुदर और कोमल बना सकती है। तो आइये जानते है इस बारे में.....

* एक बर्तन में ग्लिसरीन, गुलबाजल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हाथों पर लगाएं। दिन में दो बार इस पेस्ट को हाथों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में हाथों की स्किन कोमल हो जाएगी।

* रोजान बादाम के तेल से हाथों की मालिश करें। इस तेल से मालिश करने पर हाथों की डैड स्किन हटने के साथ ही वह मुलायम भी बनेंगे।

home remedies,ruff hands,beauty tips,simple skin care tips,simple beauty tips,beauty ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* मलाई मे वसा और लैक्टिक एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है जो स्किन को मुलायम बनाएं रखता है। हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए 1 चम्मच ताजी मलाई लें। इससे लगभग 10 मिनट के लिए हाथों की मसाज करें। फिर बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

* रात को सोने से पहले हाथों पर ऐलोवेरा जेल से मालिश करें। सुबह उठकर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में हाथ मुलायम होने लगेंगे।

* एक कटोरी में पानी गुनगुना लें। इसमें शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस पानी में 10 मिनट के लिए हाथों को भिगो कर रखें। ऐसा करने से शुष्क स्किन नर्म हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com