इन प्राकृतिक उपायों की मदद से करें नाखूनों को लंबा

By: Ankur Sat, 18 July 2020 7:01:59

इन प्राकृतिक उपायों की मदद से करें नाखूनों को लंबा

लंबे व सुंदर नाखून महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं क्योंकि ये हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन कई लड़कियों के सामने नाख़ून लंबे ना हो पाने और जल्दी टूट जाने की वजह से बहुत परेशानी होती हैं और वे नकली नाखूनों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ प्राकृतिक उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से नाखूनों को लंबा करने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

लहसुन

नाखूनों को लंबा करने के लिए लहुसन काफी कारिगर होता है। इसके लिए लहसुन की एक कली लेकर उसका छिलका उतारें। फिर उसे नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें। बाद में हाथों को साबुन से धो लें। कुछ ही दिनों में आपके नाखून बढ़ने लगेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,growth of nails ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राकृतिक उपाय, नाखूनों के उपाय

नारियल का तेल

नारियल हमारी स्किन व सेहत के लिए वरदान स्वरूप हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व नाखूनों को गहराई से पोषण पहुंचाने के साथ उसे लंबा करने में मदद करता हैं। इसके लिए आपको बस नारियल तेल की कुछ बूंदे लेकर उससे अपने नाखूनों की कुछ देर के लिए मसाज करने की जरूरत है।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,growth of nails ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राकृतिक उपाय, नाखूनों के उपाय

नींबू और जैतून का तेल

एक कटोरी में 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 3 टेबलस्पून जैतून का तेल डालकर हल्का सा गर्म करें। उस मिश्रण से अपने नाखूनों की मसाज कर करीब 10 मिनट उसमें नाखूनों को डुबो कर रखें। इससे नाखूनों को पोषण मिलेगा। नाखूनों का टूटना और पीलापन दूर हो मजबूत व लंबे होने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# ये 3 फेसपैक दिलाएंगे मुंहासों के दाग से छुटकारा, जानें और आजमाए

# पके हुए केले को फेंकने के बजाए इस तरह करें इस्तेमाल, मिनटों में दमकेगा चेहरा

# शहनाज हुसैन से जानें ग्लोइंग स्किन के ये घरेलू नुस्खें

# बालों से संबंधित कई समस्याओं का इलाज करेंगे ये घरेलू उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com