नीम के पत्ते बनेंगे आपकी खूबसूरती की वजह, जानें इस्तेमाल के तरीके

By: Ankur Fri, 19 June 2020 8:34:23

नीम के पत्ते बनेंगे आपकी खूबसूरती की वजह, जानें इस्तेमाल के तरीके

गर्मियों के दिनों में त्वचा की देखभाल के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं और बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन प्राकृतिक निखार के लिए प्राकृतिक चीजों की ही मदद ली जाती हैं। ऐसे में विटामिन, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- वायरल गुणों से भरपूर नीम के पत्ते आपकी खूबसूरती की वजह बनते हैं। आज हम आपको नीम के पत्तों के उपाय बताने जा रहे है जिनसे आपको खूबसूरती मिलेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

चेहरा करता है ग्लो

नीम की कुछ पत्तियों को पीस कर उसमें शहद और मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को धो लें। इस पैक से चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापिस आएगा। साथ ही स्किन में जमा गंदगी साफ होगी। साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुररियों से छुुटकारा मिलता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by neem,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, नीम से सुंदरता, त्वचा की देखभाल

एलर्जी से दिलाएं राहत

गर्मियों में बहुत से लोगों को स्किन पर एलर्जी होने लगती है। इसके लिए नीमकाफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण शरीर में एलर्जी होने से बचाता है। इसके लिए रोजाना नीम के पत्तों जूस बना कर सेवन करना चाहिए। इसके अलावा नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से राहत मिलती है। आप चाहे तो इसके पेस्ट से गोलियां तैयार कर भी रोजाना इनका सेवन कर सकते है। मगर इस बात का ध्यान रखें कि इसका सेवन सुबह खाली पेट ही करें। साथ में इसे खाने के 1 घंटा तक कुछ न खाएं।

ऑयली स्किन

नीम में एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- वायरल गुण होते है। इससे तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयली साफ होता है। साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियोें की समस्या दूर होेती है। इसका पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 टेबलस्पून नीम के पत्ते, 2 टेबलस्पून गुलाब जल, 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में चेहरे पर ताजे पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com