वेलेंटाइन डे से पहले अपने बालों में लाए चमक इन उपायों की मदद से

By: Kratika Mon, 29 Jan 2018 3:45:46

वेलेंटाइन डे से पहले अपने बालों में लाए चमक इन उपायों की मदद से

कुछ ही दिनों में एक ऐसा दिन आने वाला है जिसका हर प्यार करने वाले को इंतजार रहता हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं प्यार का दिन अर्थात वेलेंटाइन डे की। इस दिन दो प्यार करने वाले एक-दूसरे को अपोना हाल-ए-दिल बयां करते हैं। इस दिन सभी अच्छे से तैयार होते हैं, खासकर लडकियां अपनी खूबसूरती का बहुत ध्यान रखती हैं। इसलिए आपकी खूबसूरती को बढाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे सर्दी के कारण हुए रूखे और बेजान बालों में चमक आ जाये। और इस वेलेंटाइन डे आप अपने चमकदार बालों के साथ खूबसूरत दिखे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपके बालों की खोई हुई चमक लोटाये।

* सीसम ऑइल : आप घर में सीसम ऑइल में नींबू का रस मिलाकर बालों और स्कैल्प पर आधा घंटा लगा कर रखें। बाद में गर्म पानी में एक टॉवेल को भिगो कर इसमें अपने बालों को लपेट लें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

hair care tips,hair trips,valentines day,valentines week ,बालों की चमक लौटने के तरीकें,बालों का रुखापन दूर करने के उपाय,बालों में चमक लाने के तरीकें

* गुलाब के फूल : गुलाब की पंखुड़ियों में प्राकृतिक तौर पर बालो और त्वचा की चमक को बढ़ाने में सहायक रसायन मौजूद होते है। इसको बनाने के लिए आधा कप ताज़ा गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें, फिर उसमे दो अंडे , चार चमम्च बादाम का तेल मिलाकर एक घंटे तक बालों पर लगा कर रखें फिर बालों में शैम्पू कर लें।

* मुल्तानी मिट्टी : मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग हमारी स्किन व बाल दोनों के लिए बहुत लाभकारी होता है, अगर आप अपने बालो को मुल्तानी मिट्टी से धोती है तो इससे आपके बाल मुलायम व चमकदार हो जाते है, इसे प्रयोग करने के लिए मुल्तानी मिटटी में पानी व नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं।

* शहद और अंडे की मालिश : शहद बालों के पोषण के लिए बेस्ट है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। अगर शहद के साथ अंडे की जर्दी मिला दे तो इसका असर दोगुना हो जाता है। बालों की जड़ यानि स्कैल्प को इससे जरुरी प्रोटीन यानि केराटिन मिलता है।

* मेयोनेज़ :
बालों को धोने के बाद एक कप मेयोनेज़ लें और उसे मेहँदी की तरह से बालों पर लगाये फिर किसी कपडे या तौलिये की सहायता से 30 मिनट के लिए ढँक कर रखें आखिर में ठंडे पानी से सिर को धो ले। इसे हफ्ते में दो बार दोहराए।

* आंवला : आंवला के प्रयोग से भी बालों को शाइनी बनाया जा सकता है, इसे प्रयोग करने के लिए आंवले में रीठा मिलाकर अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं । व जब ये सूख जाये तो इसेधो लें। इसके प्रयोग से आपके बालो का झड़ना बंद हो जायेगा व चमक भी आएगी।

* बादाम के तेल की मालिश : बादाम न सिर्फ दिमाग को तंदुरुस्त रखता है बल्कि बालों को भी जरुरी पोषण देता है। बादाम में विटामिन ई पाया जाता है जिससे बालों को मजबूती मिलती है। हफ्ते में एक दिन बादाम तेल से बालों की मालिश जरुर करनी चाहिए। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना रुकता है।

* चावल का पानी : अपने बालो में चमक लाने के लिए चावल के पानी का प्रयोग करे । बालो में चावल के पानी का प्रयोग करने से बालों की जड़ों से सफाई होती है व चमक आती है ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com