बालों को कलर करें इन नैचुरल तरीकों से, नहीं होगा कोई भी नुकसान

By: Ankur Mon, 01 Oct 2018 4:46:15

बालों को कलर करें इन नैचुरल तरीकों से, नहीं होगा कोई भी नुकसान

आज के समय में आपने देखा होगा कि हर कोई अपने बालों में कई तरह के कलर करवाना पसंद करता हैं। बालों को कलर करना अब एक स्टाइल बन चुका हैं और एक फैशन का हिस्सा माना जाता हैं। लेकिन बाजार के प्रोडक्ट्स से बाल कलर करवाने पर बालों को नुकसान भी हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नैचुरल तरीके लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बालों को कलर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

* कॉफी

बालों को ब्राउन शेड करने के लिए कॉफी कर्ल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। इसके लिए आप कॉफी को मेंहदी में डालकर या फिर पानी में मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं।

* नींबू

बालों की कलरिंग के लिए नींबू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हालांकि नींबू का असर कुछ देर से होता है, लेकिन यह बहुत ही कारगर तरीका है। लाइट ब्राउन कलर देने के लिए नींबू का रस बालों में अप्लाई करना चाहिए।

beauty tips,hair color,natural ways,hair care tips,hair,coffee,Lemon ,ब्यूटी टिप्स, हेयर कलर, प्राकतिक तरीके, बालो की देखभाल, बाल, कॉफ़ी, नींबू

* चुकंदर और गाजर

बालों में बर्गंडी रंग देने के लिए गाजर का रस निकाल कर एक घंटे के लिए बालों पर अप्लाई करें। इससे बालों में बहुत अच्छा शेड आता है। अगर इस रंग को और गहरा करना चाहती हैं तो इसमें चुकंदर का रस मिलाकर अप्लाई करें। आप अपने बालों की खूबसूरती देखकर हैरान रह जाएंगी।

* मेहंदी

मेहंदी लगाना बालों के कलर करने का एक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन है। मेहंदी से बालों की कंडीशनिंग भी हो जाती है और तो और यह बालों को शाइनी बनाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com