सर्दियों का फल अमरुद दिलाएगा चहरे को चमक, आजमाए ये होममेड फेसपैक

By: Ankur Thu, 16 Jan 2020 4:47:41

सर्दियों का फल अमरुद दिलाएगा चहरे को चमक, आजमाए ये होममेड फेसपैक

ठण्ड के इस मौसम में सबसे ज्यादा पसंदीदा फल होता हैं अमरुद जिसका स्वाद सभी को पसंद आता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही अमरुद आपकी त्वचा की सेहत बनाने का काम भी करता हैं। जी हां, अमरुद में उपस्थित पोषक तत्व त्वचा को साफ करने और इसकी चमक बरकरार रखने में मदद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए अमरुद के कुछ घरेलू फेसपैक लेकर आए हैं जो आपको सुंदरता प्रदान करने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन फसपैक के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,guava face packs,glowing skin tips,healthy skin tips,homemade face packs ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, अमरुद के फेसपैक, त्वचा की खूबसूरती, घरेलू फेसपैक

डल स्किन के लिए

सर्दियों में अक्सर डल स्किन की समस्या से जूझना पड़ता है। इस परेशानी को भी अमरूद दूर कर सकता है। इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है। बस अमरूद का गूदा निकाल लें और इसमें एक चुटकी हल्दी और आधा टीस्पून चंदन मिलाकर फेस पर लगा लें। एक सप्ताह में ही आपको स्किन में अंतर दिखने लगेगा।

पिंपल्स और स्कार के लिए

अमरूद चेहरे पर पिंपल्स और स्कार की समस्या को भी दूर कर सकता है। इसके लिए उबले हुए अमरूद को बोल में मैश कर लें। इसमें एक टी-स्पून नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,guava face packs,glowing skin tips,healthy skin tips,homemade face packs ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, अमरुद के फेसपैक, त्वचा की खूबसूरती, घरेलू फेसपैक

स्किन ब्राइटनिंग के लिए

एक छोटे साइज का अरमूद लें और उसके गूदे को निकाल लें। इस गूदे को मिक्सी में पीस लें ताकि उसके बीज बारीक हो जाएं। बोल में पिसे हुए अमरूद के साथ एक चम्मच शहद मिलाएं और एक टीस्पून नींबू का रस डालें। इस पैक को चेहरे पर लगाते हुए स्किन को हल्की मसाज दें और फिर इसके सूख जाने पर चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें।

ड्राई स्किन के लिए

आधे कटे अमरूद को पीस लें और बोल में निकाल लें। इसमें एक चम्मच ओट्स, एक एग योक, एक चम्मच शहद और दो बूंद ग्लीसरीन की डालें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें और फिर फेस पर लगाएं। सप्ताह में इसे दो बार लगाएं। इससे स्किन की ड्राइनेस दूर होगी और ग्लो बढ़ जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com