ये देसी नुस्खें बनेंगे आपके लंबे बालों का राज, जानें और आजमाए
By: Ankur Mon, 15 June 2020 7:44:45
लंबे बालों की चाहत हर महिला को होती हैं और इसके लिए वे कई जतन करते हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लोग बाल बढ़ाने के लिए काफी सारे पैसे खर्च करते हैं। लेकिन कुदरती रूप से लंबे बालों की चाहत के कली उपाय भी कुदरती ही होने चाहिए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे देसी नुस्खें लेकर आए हैं जो आपके लंबे बालों का राज बनेंगे। तो आइये जनते हैं इन नुस्खों के बारे में।
जैतून का तेल
बालों को लंबा बनाने के लिए कंडीशनर को घर पर ही बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में 4 चम्मच जैतून का तेल और आधा कप शहद मिलाएं। इसे पूरे बालों में लगाएं और सिर को शॅवर कैप से ढंक लें। फिर इसे आधे घंटे के बाद शैंपू से धो लें।
एलोवेरा जेल
बालों को लंबा करने के लिए 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल के साथ 1 अंडे का सफेद हिस्सा मिलाएं। फिर इसे बालों में लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ दें। उसके बास बालों में शैंपू करें। आप चाहें तो एलोवेरा लगाने से पहले बालों को स्टीम दे सकती हैं। इससे बालों की जड़ें मजबूती बनेंगी और बाल भी नहीं टूटेंगे।
नारियल तेल
एक कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, शहद और अंडे का सफेद हिस्सा मिलाएं। फिर इसे बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं। इसे कम से कम 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। बालों में शाइन और लंबाई बढ़ाने के लिए यह नुस्खा सप्ताह में 2 से 3 बार करें।
शिकाकाई पाउडर
एक कटोरे में 2 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 1 चम्मच आंवले का रस मिलांए और उसे गैस पर पका लें। फिर इसे छान कर बालों की जड़ों में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें। फिर आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।
विटामिन ई कैप्सूल
2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 अंडा, एक विटामिन ई की कैप्सूल और 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। इस पेस्ट को बालों में लगाकर एक घंटे तक वेट करें। फिर सिर को शैंपू और ठंडे पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए ऐसा 15 दिन में एक बार करें।