सर्दियों में शहद बनेगा आपकी खूबसूरती का राज, इस तरह करें इस्तेमाल

By: Ankur Wed, 27 Nov 2019 3:31:49

सर्दियों में शहद बनेगा आपकी खूबसूरती का राज, इस तरह करें इस्तेमाल

सर्दियों का मौसम आ चुका है जो कि त्वचा के लिए बेहद ही मुश्किल होता हैं। जी हां, इस मौसम में त्वचा ड्राई हो जाती हैं और सुंदरता खूने लगती हैं। ऐसे में बार-बार लोशन का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन अगर आप सर्दियों में त्वचा की सुंदरता चाहते हैं तो केमिकल युक्त पदार्थों से अच्छा हैं कि आप शहद का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखें। आज हम आपको शहद के कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो सर्दियों के दिनों में आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin beauty by honey,beauty in winters ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की सुन्दरत, शहद से सुंदरता, सर्दियों में सुंदरता

सुंदर स्किन के लिये फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन को सुंदर व चिकना बनाना चाहते हैं तो हनी फेस पैक बनायें। शहद, बेसन, मलाई, चंदन तथा गुलाब का तेल मिलायें और इसे अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगा लें। अब कुछ समय के इसे सूखने दें, फिर छुटा दें। इससे न केवल चेहरे की गंदगी दूर हो जायेगी, बल्कि आपकी स्किन नरम और कोमल भी बन जायेगी। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करें।

स्किन की सफाई के लिये फेस पैक

शहद, दूध पाउडर, नींबू का रस और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें और इसे अपने चेहरे व हाथ आदि पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें तथा फिर इसे धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin beauty by honey,beauty in winters ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की सुन्दरत, शहद से सुंदरता, सर्दियों में सुंदरता

मुंहासे हटाने के लिये फेस पैक

मुंहासों से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है। शहद और दालचीनी पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर मुंहासों पर लगा लें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो दें।

अनचाहे बाल हटाने के लिए फेस पैक

एक बर्तन में एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी और कुछ बूंदें नींबू की डालें। इनका पतला पेस्ट बनायें। अब तीन मिनट तक इसे माइक्रोवेव पर गर्म कर लें। छू कर देखें कि यह ज्यादा गर्म न हो, फिर इसे चेहरे के उस स्थान पर उसी तरफ लगायें, जहां बाल बढ़ते हैं। अब कपड़े का एक पट्टी लेकर इस ऊपर की ओर रखें तथा विपरीत दिशा में खीचें। इससे बाल जड़ से हट जायेंगे और आपका चेहरा काफी समय के लिये बालों से मुक्त हो जायेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com