डैंड्रफ की छुट्टी कर देगा बेकिंग सोडा, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 15 June 2020 7:03:17

डैंड्रफ की छुट्टी कर देगा बेकिंग सोडा, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

गर्मियों के दिनों में बालों की देखभाल करना बहुत मुश्किल हो जाता हैं क्योंकि पसीने और नमी की वजह से बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या बहुत बड़ी हो जाती हैं। ऐसे में महिलाएं बाजार में उपस्थित कई कॉस्मेटिक आइटम्स की मदद लेती हैं जो इसका निवारण कर दें। लेकिन वे इतने असरदार नहीं होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बेकिंग सोडे के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो बेहद कारगर साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

बेकिंग सोडा-एप्पल साइडर विनेगर

एक बर्तन में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 3 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिक्स करें। अबइसे स्कैल्प पर लगाकर दो मिनट हल्के हाथों से मालिश करें और फिर पानी से बाल धो लें। शैंपू का इस्तेमाल न करें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने पर डैंड्रफ खत्म हो जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,baking soda,dandruff,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बेकिंग सोडा, डैंड्रफ की छुट्टी, घरेलू उपचार

बेकिंग सोडा-नींबू

बेकिंग सोडा में एंटी फंगल गुण होते हैं और नींबू में विटामिन सी, इन दोनों को एक साथ लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए एक बर्तन में 2 चम्मच नींबू का रस और डेढ़ चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं। अब इसे स्कैल्प पर लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें फिर पानी से बाल धो लें।

बेकिंग सोडा-ऑलिव ऑयल

बेकिंग सोडा में ऑलिव ऑयल को मिलाकर बालों में लगाने से जल्द ही रूसी खत्म हो जाती है। इस मिश्रण को बनाने के लिए बेकिंग सोडा में अंडे की जर्दी और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को गर्म करके मिक्स करें। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें फिर पानी से धो लें। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसे हफ्ते में दो बार लगाने से फायदा होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com