टूथपेस्ट दिलाएगा आपको ग्लोइंग स्किन, जानें इस्तेमाल का तरीका
By: Ankur Thu, 12 Mar 2020 4:23:35
दांतों की सफाई के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता हैं जो इन्हें सफेदी और चमक दिलाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट सिर्फ दांतों को ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाने का काम करता हैं। जी हां, टूथपेस्ट की मदद से कील- मुंहासे, दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों दूर कर त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह किया जाए टूथपेस्ट का इस्तेमाल ताकि क्लीन और ग्लोइंग त्वचा प्राप्त हो सकें।
झाइयों से दिलाएं राहत
चेहरे पर पड़ी झाइयों को हटाने के लिए भी टूथपेस्ट मदद करता है। इसके लिए 1 टेबलस्पून टूथपेस्ट में 2 टेबलस्पून दूध मिक्स करें। तैयार पेस्ट को झाइयों पर लगाने इससे राहत मिलती है।
झुर्रियों होती है कम
झुर्रियों की समस्या होने पर टूथपेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। रात भर इसे ऐसे ही लगा रहने दें। सुबह होते ही इसे ताजे पानी से साफ करें। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से झुर्रियों कम होने लगेगी।
डार्क स्पॉट
चेहरे पर डार्क स्पॉट की परेशानी होने पर भी 1 टेबलस्पून टूथपेस्ट में 2 बूंदे नींबू का रस मिक्स कर लगाएं। थोड़ी देर बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इसे लगातार 2 हफ्ते लगाने से डार्क स्पॉट दूर होने में काफी मदद मिलती है।
जलन व खुजली से दिलाए राहत
अक्सर कीड़ें के काटने से स्किन पर खुजली और जलन फील होती है। ऐसे में उस जगह पर थोड़ी सी टूथपेस्ट लगाने से राहत मिलती है।
पिंपल्स होते है दूर
अक्सर लड़कियों चेहरे पर पिंपल्स होने की समस्या से परेशान रहती है। ऐसे में इससे दूर करने के लिए टूथपेस्ट काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए टूथपेस्ट को मुंहासे वाली जगह पर लगाने से ये जल्दी ही छोटे हो जाते है। इसके अलावा आप 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून टूथपेस्ट में चुटकीभर बेकिंग सोडा मिक्स करके भी पिंपल्स वाली जगह पर लगा सकते है। इससे भी पिंपल्स दूर होने में मदद मिलती है।