त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम करेंगे बेकार पड़े फलों के छिलके, जानें इस्तेमाल का तरीका

By: Ankur Mon, 18 Jan 2021 5:29:52

त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम करेंगे बेकार पड़े फलों के छिलके, जानें इस्तेमाल का तरीका

फलों को सेहत के लिहाज से बहुत उपयोगी माना जाता हैं जो कि त्वचा को भी पोषण देने का काम करते हैं। फलों का सेवन जिस तरह त्वचा पर चमक लाने का काम करते हैं उसी तरह फलों के छिलके भी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी हैं। फलों के छिलकों को अनुपयोगी मानते हुए फेंक दिया जाता हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इनसे फेसपैक बनाकर आप अपनी त्वचा को चमकदार और दमकता हुआ बना सकते हैं। आज इस कड़ी में हम फलों के छिलकों के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,fruits peel for beauty ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, फलों के छिलके

पपीते का छिलका

पपीता ज्यादातर लोगों का फेवरेट फल है। इसे खाने से तो आपको फायदे मिलते ही हैं साथ ही इसे छिलके लगाने से भी आपकी स्किन ग्लो करती है। इसके लिए पपीते के छिलके निकाल लें। इसमें आप नींबू मिलाएं। इसे अब आप अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर के लिए छोड़ दें। अगर आप की स्किन पर कोई प्रॉब्लम है तो यह नुस्खा काफी असरदार हो सकता है

संतरे का छिलका

संतरे का जूस या फिर इसे खाने से स्किन तो चमकती ही है वहीं बहुत सारे लोग इनके छिलकों का इस्तेमाल भी करते हैं। इसके लिए संतरे के छिलके को आप सूखा लें। इसका पाउडर बना लें। आप इसमें दही डालकर फेस पैक बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर देखिए

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,fruits peel for beauty ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, फलों के छिलके

केले का छिलका

केला हमारी सेहत और हमारी स्किन दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे खाने से हमारी बॉडी को काफी लाभ मिलते हैं। वहीं अगर आप इसके छिलके को फेंकने की बजाए इसका इस्तेमाल करें तो आप बिना पैसे से अपनी स्किन चमका सकती है। इसके लिए केले के छिलके को अपनी चेहरे पर रब करें। तकरीबन 5 से 10 मिनट तक ऐसा करें । रब करने के बाद चेहरे को ऐसा ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें

सेब का छिलका

सेब तो ऐसा फल है जिसमें भरपूर गुण पाए जाते हैं। बहुत से लोग इसे छिलके समेत खाते हैं जो की अच्छी बात हैं इससे आपकी सेहत को काफी फायदे मिलते हैं लेकिन कुछ लोग इसके छिलके फेंक देते हैं लेकिन आप इन छिलकों से घर पर ही इससे फेस पैक बना सकते हैं जिससे आपकी स्किन पर ग्लो और आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। इसके लिए सेब के छिलके लें उसे सूखाएं और उसका पाउडर बना लें। इसमें आप ओट्स और दही मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप इसे चेहरे पर लगाएं और आप को खुद इससे बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में त्वचा का रखें खास ख्याल, चहरे पर ना करें इन चीजों का इस्तेमाल

# सर्दियों में साबुन की जगह करें इन चीजों का इस्तेमाल, त्वचा में नहीं आएगा रूखापन

# खूबसूरती की चाहत को पूरा करेंगे ये 3 फेसपैक, मिलेगी दमकती त्वचा

# आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा बेकिंग सोडा, जानें इस्तेमाल का तरीका

# इन उपायों की मदद से सर्दियों में भी बनी रहेगी हाथों की खूबसूरती

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com