ये स्किन केयर कॉम्बिनेशन दिलाएंगे आपको दमकती त्वचा

By: Ankur Fri, 04 Sept 2020 5:04:11

ये स्किन केयर कॉम्बिनेशन दिलाएंगे आपको दमकती त्वचा

इस कोरोनाकाल के दौरान कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाने से कतरा रही हैं और घर पर ही कई तरीकों की मदद से अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रख रही हैं। ऐसे में घर में उपस्थित चीजों की मदद से अपनी खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड कॉम्बिनेशन की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे एवं बेदाग और निखरी त्वचा पाने में भी मदद करते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,attractive beauty,home remedies,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल

शहद और टमाटर

झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचने के लिए शहद और टमाटर बहुत फायदेमंद है। इस कॉम्बिनेशन के लिए आधा कप टमाटर की प्यूरी में 1 बड़ा चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लागएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें। शहद में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक, जीवाणुरोधी और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण, जो बेदाग त्वचा पाने में मदद करती है। तो टमाटर स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देने वाले पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये विटामिन सी कोलेजन के निर्माण और त्वचा की दृढ़ता को बनाए रखने में मदद करता है और काले धब्बों को दूर करता है। ये पोटेशियम और मैग्नीशियम त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं और इसे एक उज्ज्वल चमक देते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,attractive beauty,home remedies,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल

पपीता और शहद

यह कॉम्बिनेशन चेहरे की ड्राईनेस का इलाज करने में आपकी मदद करेगा और आपकी त्वचा को कोमल बनाए रखेगा। इसके लिए आधा कप पीसे हुए पपीते में 2 चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। एक महीन पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। साथ ही पपीते में एक सक्रिय एंजाइम भी है, जो एंटिफंगल गुणों से भरपूर है। यह मृत त्वचा को बाहर निकालने, त्वचा को हाइड्रेट करने और त्वचा की टोन को बेहतर बनाने में प्रभावी रूप से काम करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,attractive beauty,home remedies,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल

एलोवेरा और खीरा

एलोवेरा और खीरा दोनों ही चेहरे को हाइड्रेट करने का काम करते हैं। ये आपको उज्ज्वल दिखने वाली त्वचा पाने में मदद करेगा। इसके लिए खीरे को ब्लेंड करें और इसका रस निकाल लें। खीरे के रस में 2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और एक चिकने पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। अब इससे धीरे-धीरे चेहरे की मालिश करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चहरा धो लें। दरअसल स्किनकेयर के लिए एलोवेरा सबसे अच्छी सामग्री में से एक है। एलोवेरा जेल में विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, खनिज और अमीनो एसिड होते हैं, जो त्वचा की विभिन्न स्थितियों जैसे सनबर्न, दाने और लालिमा का इलाज करने में मदद करते हैं। वहीं खीरा त्वचा के अनुकूल विटामिन और पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जो इसे त्वचा की समस्याओं जैसे कि सूखापन, उम्र बढ़ने और सूजन के इलाज के लिए बेहतरीन है।

ये भी पढ़े :

# इन 4 तरीकों से बनाए अपनी पलकों को घना व लंबा

# प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करें आसानी से, आजमाए ये नुस्खें

# अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा यह घरेलू नुस्खा, जरूर आजमाकर देखें

# आपके चहरे की चमक बढ़ाएगा दूध-ब्रेड से बना यह फेस पैक

# ये प्राकृतिक उपाय दिलाएंगे आपको स्वस्थ और आकर्षक नाखून

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com