फूलों से बने ये 3 फेस पैक दिलाएंगे गर्मियों में ग्‍लोइंग त्वचा, जानें और आजमाए

By: Ankur Thu, 11 June 2020 7:42:53

फूलों से बने ये 3 फेस पैक दिलाएंगे गर्मियों में ग्‍लोइंग त्वचा, जानें और आजमाए

गर्मियों के मौसम में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से चहरे का निखार खोने लगता हैं। ऐसे में समय-समय पर त्वचा की द्केह्भाल की जरूरत होती हैं ताकि इसका आकर्षण बना रहे। बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन प्राकृतिक निखार का असर ही कुछ ओर होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फूलों से बने फेस पैक लेकर आए हैं जो इन गर्मियों में आपको टाइट और ग्‍लोइंग त्वचा दिलाएंगे और खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन फेसपैक के बारे में।

ग्लोइंग स्किन के लिए गेंदे का फूल

गेंदे की कुछ पंखुड़ियों में, 1 बड़ा चम्मच शहद और फुल क्रीम दूध का 1 बड़ा चम्मच मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगभग 15-20 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो कर पोंछ लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,floral face packs,skin whitening tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फूलों के फेसपैक, त्वचा की सुंदरता

क्‍लीन स्‍किन के लिए गुलाब का फूल

चेहरे पर गुलाब हाइड्रेटिंग और कूलिंग असर छोड़ता है। यह आपकी त्वचा को टोन करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इस फेस पैक को बनाने के लिए गुनगुने दूध के साथ शहद और गेहूं के आटे के साथ कुछ बड़े चम्मच गुलाब जल मिलाएं। त्वचा पर लगाएं, एक घंटे के लिए छोड़ दें और चेहरे को बाद में धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,floral face packs,skin whitening tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फूलों के फेसपैक, त्वचा की सुंदरता

एंटी एजिंग के लिए गुड़हल की पत्तियां

स्‍किन पर असमय पड़ने वाली झुर्रियों को गुड़हल के फूल से दूर किया जा सकता है। यह फ्री रेडिकल्स को हटाकर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। जिससे स्‍किन फर्म दिखती है। गुड़हल की पंखुड़ियों को उबालकर उन्‍हें महीन पीस लें। फिर इसे गीला करने के लिए इसमें शहद का 1 चम्‍मच मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूख जाने तक छोड़ दें। बाद में चेहरे को मलते हुए ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे से झाइयां और झुर्रियां दोनों ही गायब हो जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com