चहरे से जुडी होती है कई समस्याएँ, ये घरेलू उपाय दिलाएँगे इनसे निजात

By: Ankur Thu, 25 Oct 2018 1:37:45

चहरे से जुडी होती है कई समस्याएँ, ये घरेलू उपाय दिलाएँगे इनसे निजात

हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा खूबसूरत दिखे और चेहरे से जुडी कोई भी समस्या ना हो। लेकिन कभीकभार शरीर की गर्मी या गलत आदतों की वजह से चहरे से जुडी कई समस्याएँ आ जाती है और इसके निवारण के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से चेहरे से जुडी समस्याओं से आसानी से निजात पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* ग्लोइंग स्किन

रंग निखराने के लिए बेसन में कच्चा दूध, नींबू के रस की कुछ बूंदे और चुटकी भर हल्दी डालकर एक लेप तैयार करें। इसको रोजाना चेहरे या बॉडी पर लगाएं। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से रंग साफ होने लगेगा।

* झुर्रियों से राहत

झुर्रियों से राहत पाने के लिए आंवला और गुलाब जल का एक पेस्ट तैयार करें। सबसे पहले एक ताजा आंवला लें। फिर इसको अच्छे से पीसकर इसमें गुलाब जल में मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में झुर्रियां दूर होने लगेंगी।

beauty tips,face many problems,home remedies,skin care tips,glowing skin,rinkles tips,lips care tips ,ब्यूटी टिप्स, चेहरे की सभी समस्याए, घरेलू नुस्खे, त्वचा की देखभाल, ग्लोइंग स्किन, झुर्रियों से राहत, फटे होंठो के लिए, दाग-धब्बों के लिए

* फटे होंठो के लिए

फटे होंठो से राहत पाने के लिए ग्लिसरीन में 2-4 बूंदें नींबू के रस मिला कर होंठो पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में होंठ कोमल हो जाएंगे।

* दाग-धब्बों के लिए

पपीते का पेस्ट चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के अलावा यह स्किन को हाइड्रेट करता है और डेड स्किन हटाने में भी मदद करता है। इस पेस्ट को लगाने के बाद त्वचा निखरी हुई महसूस होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com