इन मेकअप टिप्स से अपनी छोटी आंखों को बनाए आकर्षक

By: Ankur Thu, 16 Apr 2020 5:28:58

इन मेकअप टिप्स से अपनी छोटी आंखों को बनाए आकर्षक

हर महिला अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप की मदद लेती हैं। मेकअप में सबसे ज्यादा आंखों पर ध्यान दिया जाता हैं ताकि इन्हें आकर्षक बनाते हुए चहरे को खूबसूरत बनाया जा सकें। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी आती हैं छोटी आंख वाली महिलाओं को। हांलाकि सही मेकअप अपनाकर महिलाएं अपनी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

काजल

आप ब्लैक की बजाय व्हाइट काजल पेंसिल का प्रयोग करें। ऐसा करने से भी आपकी आंखें सुंदर और बड़ी नज़र आएंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,small eyes makeup tips,makeup tricks ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, छोटी आंखों का मेकअप, मेकअप ट्रिक्स

आईशैडो

यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई मेकअप के लिए लाइट शेड्स के आईशैडो का इस्तेमाल करें। डार्क कलर के आईशैडो अप्लाई करने से आपकी आंखें छोटी नज़र आएंगी।

आई लाइनर

यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई लाइनर पतला लगाएं। यदि आप हैवी आई लाइनर लगाएंगी, तो आपकी आंखें और छोटी नज़र आएंगी।

मस्कारा

छोटी आंखों वाली महिलाओं को हैवी मस्कारा लगाना चाहिए। हैवी मस्कारा लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com