सिर पर तेल लगाना पहुंचा सकता हैं नुकसान, जानें कैसे

By: Ankur Fri, 06 Mar 2020 4:08:13

सिर पर तेल लगाना पहुंचा सकता हैं नुकसान, जानें कैसे

सिर पर तेल लगाने की सलाह सभी देते है ताकि बालों को पोषण मिल सकें और सिर की त्वचा नरम रह सकें। तेल की मसाज करने के कई फायदे होते हैं जैसे कि बालों में चमक आती है, टूटे हुए बालों की मरम्मत होती है और बाल घने होते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि सिर में तेल लगाना आपको नुकसान भी पहुंचा सकता हैं। जी हां, कुछ नुकसान हैं जिन्हें आप नजरअंदाज करते आए हैं और उनका कारण सिर में तेल लगाना होता है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

लोग अक्सर बालों को मजबूत बनाने के लिए बालों पर तेल लगाते हैं लेकिन अगर आप बालों पर ज्यादा देर तक तेल लगा छोड़ देते हैं तो यह नुकसान करता है। सिर की त्वचा कुछ प्राकृतिक तेल पैदा करती है जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। लेकिन बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाए रखने से सिर की त्वचा में ज्यादा नमी हो जाएगी जिससे फुंसी और दाने होने का डर रहता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,oil in hair,oil masaaj,damage of scalp by oil ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों में तेल, तेल की मसाज, तेल से त्वचा को नुकसान

बाल धोने से कुछ घंटे पहले अपने बालों पर तेल लगाएं या फिर कोशिश करें कि रात को सोते समय तेल से सिर की मसाज करें और सुबह उठते ही बालों को शैम्पू कर लें। इससे ज्यादा समय के लिए सिर पर तेल लगा रहा तो नुकसान हो सकता है।

बालों पर तेल हमेशा अपनी स्कैल्प के हिसाब से लगाएं। बालों में उतना ही तेल लगाएं जितना बालों को नमी सोखने में आसानी हो। अगर जरूरत से ज्यादा तेल लग गया है तो चेहरे पर आने लगा है तो चेहरे को सबसे पहले किसी कपड़े से पोछ लें।बालों में तेल लगाने के समय के साथ इसकी मात्रा भी निश्चित होनी चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com