इन तरीकों से करें जूंओं का खात्मा, जल्द मिलेगा आराम

By: Ankur Fri, 13 Mar 2020 5:23:38

इन तरीकों से करें जूंओं का खात्मा, जल्द मिलेगा आराम

अक्सर देखा जाता हैं क बालों में पसीना होने या सही से देखभाल ना करने की वजह से उनमें जुएँ पनपने लगती हैं जो कि बढती ही रहती हैं। ऐसे में समय रहते इसका इलाज ना किया जाए तो आप बालों में खुजली से परेशान होने लगेंगे और बालों में कमजोरी आने लगेगी। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जूंओं का खात्मा होगा और आपको जल्द आराम मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नींबू

नीबू के रस में अदरक का पेस्ट मिला कर बालों में 20 मिनट तक लगाए रखें। जब यह सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,lice treatment,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, जुओं का खात्मा, घरेलू उपाय

औलिव औयल

यह जूंओं को मारने में असरदार है। इस तेल से सिर की मालिश कर के सिर को ढक कर सो जाएं और फिर सुबह उठ कर बालों को धो लें और बालों से जूंओं को कंघी की मदद से निकाल दें।

विनेगर

यह किचन में आसानी से मिल जाता है। इस से जूंएं और लीखें आसानी से निकल जाती हैं। बाल घने हैं या पतले उस के अनुसार पानी और सिरके की मात्रा 50-50 के रेशे में ले उसे स्कैल्प व बालों में अच्छी तरह से लगा कर सिर को शौवर कैप से कवर कर दें और रातभर लगा रहने दें। सुबह बालों को शैंपू से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com