आसानी से घर पर ही बनाए सीरम, त्वचा को मिलेगा पोषण

By: Ankur Mon, 27 Apr 2020 6:08:06

आसानी से घर पर ही बनाए सीरम, त्वचा को मिलेगा पोषण

त्वचा की सुन्दरता और आकर्षण महिलाओं की पहली प्राथमिकता होती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, जिसमें से एक हैं सीरम जो त्वचा को पोषण देने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही बना सीरम लेकर आए हैं जो त्वचा को गुलाबी निखार देगा और त्वचा की खूबसूरती को बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इस सीरम से जुड़ी जानकारी के बारे में।

सीरम लगाने का तरीका

चेहरे पर सीरम लगाने के लिए पहले त्वचा को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद एक से दो बूंद चेहरे के लिए पर्याप्त होती है। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा को पोषण मिलता है। हालांकि त्वचा के लिए इतना फायदेमेंद सीरम बाजार में अच्छी खासी कीमत का मिलता है। जिसे खरीदना हर लड़की के बस की बात नही है। लेकिन क्या आप जानती है सीरम को घर पर भी बनाया जा सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,serum,home made serum ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, सीरम, घर पर बना सीरम

सीरम बनाने की आवश्यक सामग्री

सीरम को घर पर बनाने के लिए् बस एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच गुलाब जल, विटामिन ई तेल जैसे जोजोबा तेल या फिर सनफ्लावर तेल और इसके साथ ही टी ट्री ऑयल।

सीरम बनाने का तरीका

सीरम बनाने के लिए सारे सामान को लेकर एक बाउल में पलट लें। अब इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें और देख लें कि कुछ भी बाकी न रह गया हो। अब एक शीशी लेकर उसमें भर कर रख दें। तैयार है आपका होममेड सीरम जो किसी भी बाजार के महंगे सीरम जितना ही काम करेगा। बस इस बात का ध्यान रखिएगा कि लगाने से पहले इसे मिक्स कर लीजिए ताकि सारी चीजें अच्छे से मिल जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com