इन 2 उपायों से मिलेगी सर्दियों में खिला-खिला चेहरा, आइये जानें
By: Ankur Fri, 27 Dec 2019 5:29:29
सर्दियों के दिनों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं हैं। त्वचा में रूखेपन की वजह से चेहरा मुरझाने लगता हैं और रंगत खोने लगती हैं। इससे बचाव के लिए महिलाएं खूब सारा मॉइश्चराईजर ला इस्तेमाल करती हैं लेकिन प्रदूषण की वजह से त्वचा पर गंदगी की परत जमा हो जाती है। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ऐसे उपायों की जो आपकी त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज करें और खिला-खिला चेहरा पाए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
जैतून का तेल
त्वचा को मॉइश्चराइज करने का ये एक बेस्ट तरीका है। चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद जैतून के तेल की कुछ बूंदों को लेकर चेहरे की मसाज करें। उसके बाद गर्म तौलिये से कुछ देर चेहरे को ढंक लें। इससे चेहरे पर लगा तेल तौलिया सोख लेगा। सारी रात तौलिये को चेहरे से हटाकर छोड़ दें। सर्दियों में त्वचा को नेचुरल मॉइश्चराइज करने का ये बेस्ट तरीका है।
कॉफी
अगर आपको त्वचा की सही तरीके से देखभाल करनी हैं तो कॉफी एक बढ़िया उपाय है। इसे लगाने के लिए कॉफी को एक चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर गर्म करें। जब कॉफी पिघलने लगे तो इसे आंच से उतार लें। अब इसे चेहरे और हाथों पर लगा लें। शरीर पर लगाने के बाद तेल और कॉफी शरीर सोख लेगा और कॉफी के दाने उभर आएंगे। इसके बाद गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से शरीर में नेचुरल मॉइश्चराइजर पहुंच जाएंगा और आपकी त्वचा खिली हुई नजर आएगी। सप्ताह में एक बार स्क्रब करने का ये तरीका त्वचा में निखार लाएगा।