खूबसूरत नाखूनों का काल बनती हैं ये 5 गलतियां, जानें और लाए सुधार

By: Ankur Mon, 30 Sept 2019 1:57:34

खूबसूरत नाखूनों का काल बनती हैं ये 5 गलतियां, जानें और लाए सुधार

किसी भी महिला की खूबसूरती उसके लिए बहुत मायने रखती हैं और इसके लिए वे बालों से लेकर नाखूनों तक सभी पर अच्छे से ध्यान देती हैं। नाखून जो कि हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने और आकर्षण बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि महिलाओं की खुद की कुछ गलतियां ही उनके नाखूनों के खराब होने का कारण बनती हैं जिससे वे अनजान रहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए उन गलतियों की जानकारी लेकर आए हैं ताकि इनमें सुधार कर आप अपने नाखूनों की खूबसूरती बनाए रख सकें। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।


nails,nail art,nails care,beautiful nails tips,beauty tips,beauty ,नाख़ून, नाख़ून पॉलिश, ब्यूटी टिप्स

नाखूनों में बेस कोट ना लगाना

बेस कोट का पयोग करने से नाखूनों की प्राकृतिक चमक (Shine) बनी रहती है और आपके नाखूनों को डार्क नेल पॉलिश के हानिकारक रसायनों से बचाने का काम करते में मदद मिलती हैं।

नाखूनों को दातों से काटना

दात से नाखूनों को काटने से उनकी आकृति और आकर्षण दोनों खराब हो जाता है और निगल लिया तो स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता हैं।

नाखूनों में फाइलिंग करना

अक्सर नाखूनों को शेप देने के लिए फाइलिंग की मदद ली जाती हैं लेकिन ज्यादा फाइलिंग करने से उनमें दरार पड़ने लगती है जिससे वो टूटने का कारण बनता है। फाइल का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखे कि केवल एक दिशा में करते हुये शेप दें।

नेल पॉलिश को हटाने के लिये खुरेचना

कई महिलाऐं नेल पॉलिश को हटाने के चक्कर में नाखूनों को खुरेचनाशुरू कर देती हैं जो कि उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में नेल रिमूवर का उपयोग सही रहता हैं।

एसीटोन आधारित नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग

आप एसीटोन रहित नेल पॉलिश रिमूवर का ही प्रयोग करें। अन्यथा नाखूनों में सफेद धब्बों भी बनने लगते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com