बालों को कलर के दौरान नहीं पहुंचाना चाहते नुकसान, आजमाए ये नेचुरल तरीके

By: Ankur Thu, 07 Nov 2019 8:23:41

बालों को कलर के दौरान नहीं पहुंचाना चाहते नुकसान, आजमाए ये नेचुरल तरीके

आपने आजकल देखा होगा कि बालों में कई तरह के रन होने लगे हैं जो कि फैशन बनता जा रहा हैं। अगर आप भी बालों में कलर करवाने का शौक रखती हैं तो जरा सावधान रहें, क्योंकि इससे बालों को नुकसान भी हो सकता हैं। ऐसे में बेहतर यही होता हैं कि नेचुरल तरीकों को अपनाया जाए और बालों में कलर किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नैचुरल तरीके लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बालों को बिना नुकसान पहुंचाए कलर कर पाएंगी। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,coloring hair,natural methods to color hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों में कलर करना, बालों में कलर करने के नैचुरल तरीके

चुकंदर और गाजर

बालों में बर्गंडी रंग देने के लिए गाजर का रस निकाल कर एक घंटे के लिए बालों पर अप्‍लाई करें। इससे बालों में बहुत अच्‍छा शेड आता है। अगर इस रंग को और गहरा करना चाहती हैं तो इसमें चुकंदर का रस मिलाकर अप्‍लाई करें। आप अपने बालों की खूबसूरती देखकर हैरान रह जाएंगी।

मेहंदी

मेहंदी लगाना बालों के कलर करने का एक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन है। मेहंदी से बालों की कंडीशनिंग भी हो जाती है और तो और यह बालों को शाइनी बनाता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,coloring hair,natural methods to color hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों में कलर करना, बालों में कलर करने के नैचुरल तरीके

कॉफी

बालों को ब्राउन शेड करने के लिए कॉफी कर्ल से बेहतर कोई ऑप्‍शन नहीं है। इसके लिए आप कॉफी को मेंहदी में डालकर या फिर पानी में मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं।

नींबू

बालों की कलरिंग के लिए नींबू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हालांकि नींबू का असर कुछ देर से होता है, लेकिन यह बहुत ही कारगर तरीका है। लाइट ब्राउन कलर देने के लिए नींबू का रस बालों में अप्‍लाई करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com