मैनीक्योर करते समय ना करें ये गलतियां, मिलेगा पार्लर जैसा परिणाम
By: Ankur Mon, 13 July 2020 7:50:31
शरीर की रूखी त्वचा को दूर करने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर मैनीक्योर करवाना पसंद करती हैं। खासतौर से हाथों की रूखी त्वचा के लिए मैनीक्योर की मदद ली जाती हैं। लेकिन इस कोरोना समय में महिलाएं पार्लर जाने से कतरा रही हैं। ऐसे में आप घर पर ही कुछ सावधानी बरतकर मैनीक्योर कर सकती हैं और पार्लर जैसा परिणाम पा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर घर पर मैनीक्योर करते समय होती हैं।
टूल्स को क्लीन ना करना
ब्यूटी केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि मैनीक्योर करने के लिए आपको कई तरह के टूल्स को यूज किया जाता है। वैसे तो पार्लर में टूल्स की क्लीनिंग पर खासतौर पर फोकस किया जाता है, लेकिन अगर आप घर पर हैं तो आपको इस जरूरी स्टेप को मिस नहीं करना चाहिए। अगर आप टूल्स को अच्छी तरह क्लीन नहीं करतीं तो ऐसे में उसकी लगी गंदगी व बैक्टीरिया आपके हाथों व नाखूनों में चले जाते हैं। इसलिए इस्तेमाल से पहले हमेशा टूल्स को डिसइंफेक्ट करें और इस्तेमाल के बाद भी उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही रखें।
बेस कोट ना लगाना
मैनीक्योर करते हुए एक सबसे जरूरी स्टेप जिसे अक्सर महिलाएं मिस कर देती हैं और वह है बेस कोट लगाना। ब्यूटी केयर एक्सपर्ट के अनुसार, मैनीक्योर करते हुए नेल्स पर बेस कोट लगाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि बेस कोट आपके नेल्स के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है। आसान शब्दों में समझा जाए तो यह नेल्स का प्राइमर है, इसलिए हर बार मैनीक्योर करते हुए नेलपेंट लगाने से पहले बेस कोट को जरूर लगाएं।
क्यू−टिप का इस्तेमाल
जब कभी नेलपेंट लगाते हुए आपसे कुछ गड़बड़ होती है तो महिलाएं क्यू−टिप का इस्तेमाल करती हैं। यकीनन यह आपको एक अच्छा आईडिया लगे, लेकिन ब्यूटी केयर एक्सपर्ट इसे सही नहीं मानते। ब्यूटी केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि कॉटन के छोटे−छोटे स्टैंड्स आपकी नेल पॉलिश में चिपक जाते हैं, जिससे आपको लुक खराब हो जाता है। इसलिए आप करेक्शन के लिए क्यू−टिप की जगह बेहद थिन मेकअप ब्रश या फिल नेलपेंट रिमूवर का भी सहारा ले सकती हैं।
ये भी पढ़े :
# क्या आप जानते हैं चेहरे पर ऐलोवेरा के इस्तेमाल का सही तरीका
# बालों की हर समस्या का इलाज हैं ऑयल मसाज, करें इस तरह
# इन उपायों की मदद से दाढ़ी के सफेद बालों को करें काला
# त्वचा पर घरेलू नुस्खें आजमाने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी