इस तरह घर पर ही करें शहद से फेशियल, चेहरे पर आएगा बेहतरीन निखार

By: Ankur Tue, 23 June 2020 7:49:25

इस तरह घर पर ही करें शहद से फेशियल, चेहरे पर आएगा बेहतरीन निखार

शादियों का सीजन जारी हैं और ऐसे में सभी को अपने चहरे पर निखार लाने के लिए फेशियल की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन कई जगहों पर पार्लर बंद हैं और लोग जाने से भी डर रहे हैं। ऐसे में घर पर निखार पाने के उपाय लिए जाए तो बेहतर हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए शहद से फेशियल करने का तरीका लेकर आए हैं जो चहरे पर निखार लाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

​हनी फेशियल क्‍लींजर

इसे बनाने के लिए एक कटोरी लीजिए और उसमें 1 छोटा चम्‍मच शहद और 2 चम्‍मच गुलाब जल मिलाएं। अब एक कॉटन पैड लें और उसे इस क्‍लींजर में भिगोकर अपने चेहरे को पोंछे। चेहरे को अच्‍छी तरह से पोंछने के बाद अब हम दूसरा स्‍टेप फॉलो करेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,facials with honey ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, शहद से फेशियल

फेयरनेस स्‍क्रब

इसे बनाने के लिए एक कटोरे में एक बड़ा चम्‍मच कॉफी पाउडर और आधा चम्‍मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को स्टीम कर लें। उसके बाद इस स्‍क्रब को लगाकर गोलाई में मसाज करें। कॉफी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट होता है, जो झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। चेहरे को स्‍क्रब करने के बाद ठंडे पानी से धो दीजिए।

​हनी ब्राइटनिंग ग्‍लो मसाज

एक कटोरी में थोड़ा सा पपीता लेकर मैश कर लीजिए। फिर उसमें एक छोटा चम्‍मच शहद मिलाइए। अब इससे अपने चेहरे को 4 से 5 मिनट तक के लिए मसाज दें। चेहरे पर मसाज नीचे से ऊपर की ओर दें, जिससे आपकी स्‍किन टाइट हो सके। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो दीजिए।

फेयरनेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्‍मच बेसन या गेहूं का आटा लें। फिर उसमें 1 चम्‍मच शहद, कुछ बूंद नींबू का रस और 1 चम्‍मच कच्‍चा दूध मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब पैक सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com