अपनी स्किन के अनुसार घर पर ही करें फेशियल, मिलेगा पार्लर जैसा निखार

By: Ankur Thu, 15 Oct 2020 2:34:45

अपनी स्किन के अनुसार घर पर ही करें फेशियल, मिलेगा पार्लर जैसा निखार

महिलाएं अपनी त्वचा की सुंदरता और चमक को बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर फेशियल करवाना पसंद करती हैं। इस कोरोनाकाल में कई महिलाएं पार्लर से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन सुंदरता से दूरी नहीं बना सकती हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं घर पर ही फेशियल कर पार्लर जैसा निखार पाने की। आज इस कड़ी में हम आपको हर स्किन टाइप के अनुसार फेशियल करने का तरीका बताएंगे जो आपकी डेड स्किन को रिमूव कर चहरे की चमक को बढ़ाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं होममेड फेशियल के आसान स्टेप्स के बारे में।

स्टेप 1 : क्लींजिंग

बालों को अच्छी तरह बांधकर शहद, गुलाबजल या क्लीजिंग क्रीम से चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें। इससे अतिरिक्त ऑयल और धूल-मिट्टी निकल जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,facials at home,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घर पर फेशियल, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

स्टेप 2 : स्क्रबिंग

नॉर्मल स्किन - 1 टीस्पून ओटमील + 1 टीस्पून शहद + ऑलिव ऑयल
ऑयली स्किन - 1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून पानी + 1 टीस्पून चीनी
ड्राई स्किन - 1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल + 1 टीस्पून बादाम
कॉम्बिनेशन स्किन - 1 टीस्पून नारियल तेल + 1 टीस्पून कॉफी पाउडर + थोड़ा-सा शहद

स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए आप मार्केट से कोई भी स्क्रब चुन सकती हैं। इसके लिए हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में 3-4 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर स्पंज या पानी से साफ कर लें।

स्टेप 3 : स्टीम

इसके बाद एक पतीले में पानी गर्म करके मुंह को तौलिए से ढककर स्टीम लें। पानी में रोजमेरी या कैमोमाइल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें। स्टीम लेने के बाद स्टीक से ब्लैकहैड्स या व्हाइटहैड्स रिमूव कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,facials at home,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घर पर फेशियल, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

स्टेप 4 : फेस मास्क

नॉर्मल स्किन - 1 टेबलस्पून शहद + दही
ऑयली स्किन - 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी + गुलाबजल + 1 टेबलस्पून शहद
ड्राई स्किन - ½ मैश्ड केला + 1 टेबलस्पून शहद

स्किन टाइप के हिसाब से 20 मिनट फेस पैक लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें, ताकि सभी न्यूट्रीशियंस स्किन में ऑब्जर्व हो जाएं।

स्टेप 5 : मॉइश्चराइजर

स्किन के हिसाब से कोई भी मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। आप चाहे तो बादाम तेल, नारियल तेल या कोई क्रीम भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# आपके सुंदर बालों को तबाह कर सकता हैं गलत Curling iron, इन 6 बातों का ध्‍यान करें इसका चुनाव

# त्वचा की हर समस्या का इलाज हैं एलोवेरा, ये 5 फेसपैक दूर करेंगे आपकी सभी परेशानी

# ठुड्डी के अनचाहे बालों से हैं परेशान, इन घरेलू नुस्खों की मदद से मिनटों में दूर होगी समस्या

# इन मेकअप टिप्स की मदद से बनाए अपनी छोटी आंखों को बड़ा, मिलेगा आकर्षक लुक

# आलू का रस बनेगा आपके हेयर ग्रोथ का जरिया, इन 4 तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com