Summer Special : बार-बार शैंपू से मिलेगा छुटकारा, इन तरीकों से करें ऑयली बालों की देखभाल
By: Ankur Mon, 01 June 2020 7:39:13
गर्मियों के मौसम में बालों का पसीने की नमी और धूल-मिट्टी की वजह से बहुत बुरा हाल हो जाता है। बालों की धुलाई होने के बाद भी वे खराब नजर आते है। गर्मियों के दिनों में ऑयली बालों का तो बहुत बुरा हाल रहता हैं उर उन्हें बार-बार शैंपू करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से ऑयली बालों की अच्छे से देखभाल हो सकेगी और बार-बार शैंपू करने से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते है इनके बारे में।
कॉर्नस्टार्च-कोको पाउडर से पाएं सुंदर बाल
⅛ कप कॉर्नस्टार्च, ⅛ कप कोको पाउडर और ¼ बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर अच्छी तरह से मिलाएं। इसे बालों में ब्रश या हाथों की मदद से लगाएं। यह नुस्खा काले बालों के लिए विशेष रूप से बढ़िया है। इस पैक में यूज होने वाला कॉर्नस्टार्च आपके बालों को तरोताजा कर देगा। वहीं, कोको पाउडर बालों पर गहरा रंग छोड़ेगा। साथ ही यह बालों को हेल्दी बनाकर उसकी ग्रोथ को बढ़ाता है।
चावल का आटा-कॉर्नस्टार्च से पाएं मजबूत बाल
2 बड़े चम्मच चावल के आटे को 2 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च के साथ मिलाएं। फिर इसमें 4-5 बूंदें पेपरमिंट ऑयल की मिक्स करें। इसे सिर पर ब्रश की मदद से लगाएं। चावल का आटा आपके बालों में मजबूती भरेगा और उन्हें हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाएगा। जबकि कॉर्नस्टार्च ग्रीस और अतिरिक्त सीबम को खत्म करने का काम करता है।
ओटमील और सोडा से पाएं मुलायम बाल
बेकिंग सोडा स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल को सोखता है। यह गंध को खत्म करने में भी मदद करता है। अगर आपको लगता है कि इससे आपके बाल काफी रूखे हो जाएंगे तो इसके बचाव के लिए ओटमील पाउडर है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की देखभाल करते हैं। आपको बस एक कटोरे में 1 कप ओटीमील और उतना ही बेकिंग सोडा मिक्स करना है। आप चाहें तो ओट्स की जगह पर कॉर्नस्टार्च यूज कर सकते हैं।