विंग्ड लाइनर लुक के साथ करें आईमेकअप, मिलेगा आकर्षक चेहरा
By: Ankur Wed, 06 May 2020 5:56:16
हर किसी महिला को अपने आँखों की खूबसूरती को बढाने की चाहत होती हैं और इसके लिए महिलाऐं मेकअप का सहारा लेती हैं। महिलाऐं कई तरीकों से आँखों की ख़ूबसूरती को निखारने का काम करती हैं। ऐसे में विंग्ड लाइनर लुक काफी चलन में हैं जिसकी मदद से किया गया आईमेकअप आपको डिफरेंट लुक प्रदान करेगा। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह यह लुक पाया जाए।
स्मज लुक
आमतौर पर विंग्ड लाइनर अप्लाई करते समय एक शार्प विंग्ड लाइनर लुक दिया जाता है। लेकिन आपको हर बार ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जिस तरह स्मोकी आईज क्रिएट करते समय लाइनर को अधिकतर स्मज लुक दिया जाता है। इसी तरह, अगर आप सिर्फ लाइनर लगा रही हैं और विंग्ड स्टाइल में एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो आप काजल की मदद से पहले विंग्ड लाइनर लगाएं। इसके बाद ब्रश की सहायता से उसे थोड़ा स्मज करें।
इनवर्स कैट आई लुक
अमूमन विंग्ड आईलाइनर लगाते समय अपर लैश लाइन पर लाइनर अप्लाई किया जाता है। लेकिन अगर आप एक यूनिक लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप अपर लैश लाइन की जगह लोअर लैश लाइनर पर विंग्ड लाइनर लुक क्रिएट करें। यह देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आपको लोअर लैश लाइन के ठीक नीचे काजल या लाइनर अप्लाई करना होगा और इसे आप विंग्ड लुक देने के लिए थोड़ा लम्बा लगाएं।
डबल आईलाइनर लुक
यह लुक काफी इनोवेटिव है और इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप कई स्टाइल अपना सकती हैं। जैसे आप पहले अपर लैश लाइन पर ब्लैक आईलाइनर की मदद से विंग्ड स्टाइल लाइनर लगाएं। इसके बाद ब्लैक लाइनर के ठीक ऊपर आप अपने आउटफिट से मैचिंग कलरफुल लाइनर लगाएं। यह आपकी आंखों को एक ग्लैमरस लुक देता है।
फलोटिंग लुक
विंग्ड आईलाइनर लुक में इस स्टाइल को पिछले काफी समय से ग्लोबली काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आपको पूरी अपर लैशेज पर लाइनर अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। बस आप आउटर कार्नर पर विंग्ड स्टाइल में लाइनर लगाएं। इसके बाद उसे फलोटिंग लुक देने के लिए वी डिजाइन बनाएं।