इन लेटेस्ट टेक्नोलोजी से पाएं पर्मानेंट मेकअप, खूबसूरती रहेगी सालों-साल बरकरार
By: Priyanka Sun, 03 Nov 2019 11:15:00
अगर आप जल्दी ही दुल्हन बनकर अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रही हैं, तो आपकी खूबसूरती और निखार बहुत खास होना चाहिए। मेकअप के जरिए खूबसूरती और निखार बनाए रखा जा सकता है, लेकिन कई बार तो इतनी हड़बड़ी होती है कि बस जल्दी से नहाओ और रस्मों-रिवाज़ को निभाने में लग जाओ। मेकअप तो दूर ठीक से तैयार होने का भी समय बड़ी मुश्किल से मिलता है। ऐसे में मेकअप के मामले में लेटेस्ट टेक्नोलोजी पर्मानेंट मेकअप का कोई विकल्प ही नहीं है। आईये जानते हैं पर्मानेंट मेंकअप के अलग-अलग रूप...
पर्मानेंट आईब्रोज़
आईब्रोज का कलर लाइट होने पर हम आईब्रो पेंसिल के इस्तेमाल से उस कमी को सुधार लेते हैं, लेकिन ये कुछ ही देर तक टिक पाती है, जबकि इसका सरल सा समाधान है पर्मानेंट आईब्रोज। टिकाऊ होने के अलावा से आईब्रोज पतली होने या फिर किसी चोट के निशान के लिए बेहतर ऑप्शन है। साथ ही इससे रंग और आकार में भी मनचाहा बदलाव लाया जा सकता है। यह पसीने या नहाने से खराब नहीं होती और लगभग 15 साल तक टिकती है।
पर्मांनेंट आईलाइनर और काजल
नई नवेली दुल्हन अपनी बोली से कम और आंखों से ज्यादा बातें करती है। इन आंखों की कशिश बढ़ाने का काम करते हैं काजल और लाइनर, लेकिन कई बार आप सही तरह से लाइनर नहीं लगा पाती या फिर जल्दी में तैयार होते समय लाइनर इधर का उधर हो जाता है। अगर आप आई लेंस का प्रयोग करती हैं तो लेंस निकालना और पहनना काफी झंझट का काम हो जाता है। इन सभी समस्याओं सें छुटकारा पाने का एक ही तरीका है पर्मानेंट आईलाइनर, काजल, आईलैशेस पर्मिंग और सेमीपर्मानेंट मस्कारा।
पर्मानेंट लिप लाइनर और लिपस्टिक
बार-बार लिपलाइनर से अपने लिप्स को शेप देने के बजाए आप पर्मानेंट लिपलाइनर से 10 से 15 सालों तक अपने लिप्स शेप का जादू बरकरार रख सकती हैं। पर्मानेंट लिपस्टिक से होंठ लगभग 2 साल तक गुलाबी व सुन्दर दिखेंगे।
पर्मानेंट कलरिंग
यदि आप सफेद दाग या ल्यूकोडर्मा पैचेंस की शिकार हैं तो पर्मानेंट कलरिंग की तकनीक आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें स्किन से मैच करते कलर को त्वचा की डर्मिस लेयर तक पहुंचाया जाता है। जिससे दाग छिप जाते हैं। पर्मानेंट कलरिंग का असर 2 साल से 15 साल तक बना रह समाता है।