Summer Special : त्वचा की सुंदरता को घटाती हैं डेड स्किन, इस तरह पाएं छुटकारा
By: Ankur Fri, 05 June 2020 8:44:57
गर्मियों के मौसम में देखा जाता हैं कि जब नई त्वचा बनती हैं तो कुछ हिस्सों में मृत त्वचा कोशिकाओं का जमना शुरू हो जाता है और उनमें कालापन आने लगता हैं। यह त्वचा की सुंदरता में कमी लाने का काम करती हैं। ऐसे में जमा हुई ये डेड सेल्स चहरे का निखार छिनने लगती हैं और मुरझाई हुई दिखाई देती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से डेड स्किन से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
ड्राय ब्रशिंग
इस प्रक्रिया में मुलायम त्वचा के साथ मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाना आसान होता है। यह करने के लिए अपनी स्किन को गीला कर लें और उस पर ड्राय ब्रश की मददे से धीरे-धीरे 30 सेकंड के लिए गोलाई में चलाएं। याद रखें, अपनी त्वचा को तेजी से न रगड़ें और अगर आपको कोई कट या जलन हो तो उससे बचें।
स्क्रब का इस्तेमाल करें
स्क्रब का उपयोग करना मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए सबसे लोकप्रिय और आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है। आप एक ऐसा स्क्रब खरीद सकती हैं, जो आपकी स्किन टाइप के अनुरूप हो। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें। रोजाना स्क्रब न करें और हमेशा कोमल हाथों से ही स्क्रब करें।