खीरे का फेस मास्क देगा आपको बेदाग़ और गोरी त्वचा
By: Ankur Wed, 20 May 2020 5:55:00
गर्मियों के इस मौसम में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जो कि त्वचा का निखार छिनने का काम करती हैं। लेकिन ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट और कई अन्य गुणों से भरपूर खीरा मददगार साबित होता हैं। खीरा अगर आहार में लिया जाए तो यह शरीर को ठंडक पहुंचाता हैं और त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए खीरे से बने कुछ फेसमास्क लेकर आए हैं जिनकी मदद से बेदाग़ और गोरी त्वचा को पाने में आसानी होगी। तो आइये जानते है इन फेसमास्क के बारे में।
खीरे और एलोवेरा का फेस मास्क
रूखी त्वचा के लिए ये फेस मास्क बहुत फायदेमंद रहेगा। खीरे के साथ-साथ एलोवेरा भी स्किन को हाइड्रेट करता है। आधा खीरा लें और उसे छिलकर ब्लेंड कर लें। अब इसे छानकर इसमें से रस निकाल लें। इसमें दो चम्मच एलोवेरा जैल डालें और मिश्रण तैयार कर लें। इस मास्क से चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें। मालिश करने के बाद इसे 15 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
खीरे और ओटमील का फेस मास्क
मुंहासों वाली त्वचा के लिए ये मास्क बहुत अच्छा रहता है। खीरे में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जबकि ओटमील स्किन से मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। शहद त्वचा में बैक्टीरिया को संतुलित करने का काम कर सकता है। आधा खीरा लें और उसे छिलकर ब्लेंड कर लें। अब इसे छानकर इसमें से रस निकाल लें। इसमें एक चम्मच ओटमील मिलाकर मिक्स करें। अब एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और उंगलियों से मसाज करें। इसके बाद इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।