अपनी स्किन के अनुसार करें साबुन का चुनाव, नहीं होगा त्वचा को नुकसान

By: Ankur Wed, 26 June 2019 09:53:34

अपनी स्किन के अनुसार करें साबुन का चुनाव, नहीं होगा त्वचा को नुकसान

खूबसूरती और सुन्दरता की चाहत हर महिला की होती हैं और इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं शरीर की सफाई। महिलाऐं अपने शरीर की सफाई के लिए साबुन का चुनाव भी करती हैं। लेकिन वे कभीकभार इसके चुनाव में गलती कर बैठती हैं जिसकी वजह से आपकी त्वचा को नुकसान भुगतना पड़ता हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपनी त्वचा के अनुसार साबुन का चुनाव किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं कि आपकी त्वचा के लिए कौनसी साबुन उचित रहेगी। आइये जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,soap according to your skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा के अनुसार साबुन, त्वचा की देखभाल

कौम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए ग्लिसरीन वाले साबुन का करें इस्तेमाल
|
ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मौश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानी कौम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है एंटीबैक्टीरियल साबुन
बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं। इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी स्किन को रूखापन आ सकता है। औयली स्किन वालों के लिए सह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है। अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,soap according to your skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा के अनुसार साबुन, त्वचा की देखभाल

ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है मौश्चराइजर साबुन
ड्राई स्किन के लिए खास तौर से कई तरह के मौश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है। इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी स्किन को सौफ्ट बनाने में मदद करते हैं। ड्राई स्किन के लिए यह फायदेमंद होते हैं।

केमिकल वाले साबुन से बचने के लिए बेस्ट है हर्बल साबुन
जड़ी-बूटियों और तेलों से निर्मित हर्बल साबुन, केमि‍कल से आपकी स्किन को बचाते हैं। कभी-कभी यह स्किन को बेहद रूखा भी बना सकते हैं। कौम्बिनेशन स्किन के लिए यह सही हैं और इनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com