अपनी स्किन के अनुसार करें फेसपैक का चुनाव, आइये जानें

By: Ankur Fri, 17 Apr 2020 5:01:36

अपनी स्किन के अनुसार करें फेसपैक का चुनाव, आइये जानें

लॉकडाउन का समय चल रहा हैं और इस समय में बाहर निकलने में कोई समझदारी नहीं हैं। कई महिलाओं की चाहत होती हैं कि पार्लर जाया जाए और चहरे की रंगत में निखार लाइ जाए। हांलाकि पार्लर भी बंद हैं। ऐसे में आप घर पर ही अपनी त्वचा की देखभाल कर इसे सुंदर बना सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए त्वचा के अनुसार घर पर बने कुछ ऐसे फेसपैक लेकर आए हैं जो कोमलता से स्किन की सफाई कर क्लीन एंड क्लीयर स्किन दिलाने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन फेसपैक के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade face pack,face pack according skin,lockdown,coronavirus ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिन्दी में, घरेलू फेसपैक, त्वचा के अनुसार फेसपैक, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

ऑयली स्किन के लिए फेसपैक

आवश्यक सामग्री
बेसन - 1 कप
हल्दी - 1/2 टीस्पून
आलमंड ऑयल - 1/2 टीस्पून
गुलाब जल - आवश्यकतानुसार

इस्तेमाल की विधि
सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें। निश्चित समय या सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने या ताजे पानी से साफ करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade face pack,face pack according skin,lockdown,coronavirus ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिन्दी में, घरेलू फेसपैक, त्वचा के अनुसार फेसपैक, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

ड्राई और नार्मल स्किन के लिए फेसपैक

आवश्यक सामग्री
दही - 1/4 कप
केला - 1

इस्तेमाल की विधि
सबसे पहले कांटे वाले चम्मच या ब्लेंडर की मदद से केला मैश करें। अब इसे एक कटोरी में निकालें और दही मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट बनाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। तय समय के बाद इसे गुनगुने या ताजे पानी से साफ कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com