चॉकलेट फेशियल दिलाएगा आपको चमकदार चेहरा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

By: Ankur Tue, 11 Feb 2020 4:06:56

चॉकलेट फेशियल दिलाएगा आपको चमकदार चेहरा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

वैलेंटाइन वीक चल रहा हैं और सभी लड़कियों की चाहत होती हैं कि उनके चहरे का आकर्षण बना रहे और उनका पार्टनर उनकी तारीफ़ करें। इसके लिए लड़कियां पार्लर जाना पसंद करती हैं जबकि सस्ते में ही घर पर ही उनका यह काम आसानी से हो सकता है। आज हम आपके लिए चॉकलेट फेशियल के कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको चमकदार चेहरा मिलेगा और आकर्षक लुक मिलेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

चॉकलेट विद स्ट्राबेरी

चॉकलेट को मेल्ट करें, उसमें स्ट्राबेरी सिरप मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इस पैक को 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।

beauty tips,beauty tips in hindi,chocolate facials,shiny face,valentine special ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, चॉकलेट फेशियल, चमकदार चेहरा, वैलेंटाइन स्पेशल

चॉकलेट एंड हनी

मेल्ट हुई चॉकलेट में शहद मिक्स करें, दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे, गर्दन और हाथों पर भी अप्लाई करें।

चॉकलेट विद शिया बटर

अगर आपकी स्किन ज्याद ड्राई है तो मेल्टिड चॉकलेट में शिया बटर डालकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com