बिना साइड इफेक्ट के इन कुदरती तरीकों से बालों को बनाएं काला

By: Ankur Wed, 08 July 2020 7:14:30

बिना साइड इफेक्ट के इन कुदरती तरीकों से बालों को बनाएं काला

बालों की सार-संभाल सभी करना पसंद करते हैं क्योंकि ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन देखा गया हैं कि आजकल कम उम्र में ही बालों में सफेदी छाने लगती हैं और आकर्षण में कमी आने लगती हैं। ऐसे में महिलाएं बालों में कलर कर उन्हें खूबसूरत दिखाती हैं। लेकिन केमिकल युक्त कलर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ कुदरती तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों को बिना साइड इफेक्ट के काला बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

अदरक

सर्दी-खांसी दूर करने वाला अदरक सफेद बालों की समस्या को भी दूर करता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अदरक के इस्तेमाल से बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। अदरक का इस्तेमाल करने के लिए इसे कद्दूकस करके इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद बाल धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,color in hair,blacken hair natural methods ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों में काला रंग, रंग करने के कुदरती उपाय

एलोवेरा

एलोवेरा बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के साथ ही इसे काला भी बनाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर इसे बालों में नियमित रूप से लगाने से सफेद बालों की समस्या खत्म हो जाती है।

ब्लैक टी

विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्लैक टी भी बालों को काला बनाने में फायदेमंद है। एक कप ब्लैक टी बनाएं और इसमें एक बड़ा चम्मच नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण से स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। ध्यान रहे कि बालों की जड़ों को पोषण मिलना चाहिए। आधे घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,color in hair,blacken hair natural methods ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों में काला रंग, रंग करने के कुदरती उपाय

नारियल तेल

त्वचा विशेषज्ञों के मुताबिक, नारियल तेल न सिर्फ बालों को पोषण देता है, बल्कि इसमें में नीम के पत्ते, गुड़हल के फूल मिलाकर लगाने से बाल काले भी होते हैं। नारियल तेल में नीम या गुड़हल के फूल को अच्छी मिलाकर अच्छी तरह गर्म करें। ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं और सुबह बालों को पानी से धो लें।

हिना (मेहंदी)

मेहंदी से भी बाल चमकदार और मजबूत बनने के साथ ही काले भी होते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, सिर्फ मेहंदी लगाने की बजाय उसमें दही, मेथी, कॉफी, तुलसी पाउडर और पुदीने का पेस्ट मिलाकर बालों में लगाएं और 3 घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें।

ये भी पढ़े :

# क्या आप भी कर रहे हैं तेल लगाते समय ये गलतियां, बनती हैं बाल टूटने का कारण

# मॉनसून में भी बरकरार रहेगा स्किन का ग्लो, फॉलो करें ये टिप्स

# ये 5 घरेलू उपाय दिलाएंगे जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा

# ये 3 घरेलू फेसपैक दूर करेंगे चहरे से पिंपल्स, मिलेगी बेदाग़ त्वचा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com