दाढ़ी-मूंछ के बालों में सफेदी लाती हैं चिंता, इन प्राकृतिक उपायों की मदद से करें इन्हें दूर

By: Ankur Tue, 12 Nov 2019 5:35:47

दाढ़ी-मूंछ के बालों में सफेदी लाती हैं चिंता, इन प्राकृतिक उपायों की मदद से करें इन्हें दूर

आज के इस दौर में दाढ़ी-मूंछ रखना एक फैशन या चलन बन गया है। हर पुरुष अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए दाढ़ी-मूंछ का अच्छा दिखाने की कोशिश करता हैं। लेकिन परेशानी तब होती हैं जब इनमे सफ़ेद बाल आने लग जाए। जी हां, आजकल के बदलते खानपान की वजह से दाढ़ी-मूंछ में सफ़ेद बाल जल्द आने लगते हैं जो कि आपका लुक खराब करते है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी दाढ़ी-मूंछ के बालों को सफ़ेद होने से रोका जा सकता है। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

दाल और आलू का पेस्ट

इस बेहतरीन आयुर्वेदिक नुस्खे से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आलू और दाल को साथ मिलाकर लगाने से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आलू और दाल से बना पेस्ट मूछ के अनचाहे बाल को हटाने के काफी काम आता है। आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होने के कारण आलू को दाल के साथ मिलाकर मूछ पर लगाने से बालों का प्राकृतिक रंग वापस आ जाता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beauty tips,tips to blacken beard mustache white hair,natural remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स, दाढ़ी-मूंछ के सफ़ेद बालों को काला करना

फिटकरी और गुलाब जल

फिटकरी और गुलाब जल से बने पेस्ट को अपनी मूछ के बालों पर लगाकर आप मनचाहा रंग प्राप्त कर लंबे समय तक जवां बने रह सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को पीसकर इसके पाउडर को गुलाबजल के साथ मिलाकर मूछ पर लगा लें।

हल्दी का जादू

हल्दी त्वचा की लगभग हर समस्या बहुत अच्छा उपाय है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण यह बालों की बढ़त को रोकने का काफी प्रभावी तत्व भी माना जाता है। इस प्रभावी उपाय से आप मूछ के सफेद बाल को आसानी से हटा सकते हैं। आप इसे पतले, घने या किसी अन्य प्रकार के बालों पर भी प्रयोग कर सकते हैं।

पुदीने की चाय

पुदीने की चाय में आपके बालों को प्राकृतिक करने के नेचुरल गुण उपस्थित होते हैं। और इसके अलावा यह स्वास्थ्य रुप से भी बहुत उपयोगी है पुदीने की चाय का सेवन करने से आपके दाढ़ी मूछों के बाल अपने असली प्राकृतिक रूप में वापस आ जाते हैं।

कड़ीपत्ता

दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों के लिए आप कड़ी पत्ता का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 100 मिली लीटर पानी लें और उसे उबालने के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी में थोड़े से कड़ी पत्ते डालें और इस पानी को अच्छी तरह से तब तक उबालें जब तक की बर्तन का पानी आधा न हो जाएँ। इसके बाद पानी को पीने योग्य ठंडा कर लें और इसी पी लें। रोजाना इसी भांति कड़ी पत्तों को उबालकर पानी पीने से आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com