ये 3 स्क्रब दूर करेंगे त्वचा की ड्राइनेस, घर पर बनाए आसानी से

By: Ankur Wed, 15 Apr 2020 5:14:58

ये 3 स्क्रब दूर करेंगे त्वचा की ड्राइनेस, घर पर बनाए आसानी से

लॉकडाउन के इस माहौल में जब घर पर खाली बैठे है और कोई काम नहीं हैं तो अपनी त्वचा और सुंदरता का अच्छे से ख्याल रखा जा सकता हैं। गर्मियां भी शुरू हो गई हैं जो कि त्वचा की नमी छिनने का काम करती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि त्वचा को पोषण दिया जाए और इसकी खूबसूरत में निखार लाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू स्क्रब लेकर आए हैं जिनकी मदद से त्वचा की ड्राइनेस को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन स्क्रब के बारे में।

ग्रीन टी और हनी का स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टीस्पून ग्रीन टी (पत्तियां) को गर्म पानी में भिगोएं। आप चाहें तो बैग वाली ग्रीन- टी के पानी में 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इस स्क्रब को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मलते हुए चेहरे पर लगाएं। जहां से स्किन ड्राई हैं वहां अच्छे से इस स्क्रब को यूज करें। 3-5 मिनट तक चेहरे की स्क्रबिंग करें। बाद में सॉफ्ट कपड़े से धीरे-धीरे स्क्रब को चेहरे से उतारे। इसके साथ ही इसे ठंडे या ताजे पानी से साफ कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,dry skin beauty,homemade scrub,skincare tips,lockdown,coronavirus ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की ड्राइनेस, होममेड स्क्रब, त्वचा की देखभाल, कोरोनावायरस, लॉकडाउन

कॉफी स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर में जरूरतानुसार पानी मिक्स करें। आप चाहें तो पानी की जगह दूध भी यूज कर सकते हैं। अब इन्हें अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए कुछ मिनटों के लिए स्क्रबिंग करें। बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।

क्लेंजिंग क्रीम और चीनी का स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून क्लींजिंग क्रीम, 2 टीस्पून पीसी हुई चीनी डालें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट बनाएं। अब तैयार स्क्रब को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं। सर्कुलर मोशन में 3-5 मिनट चेहरे की स्क्रबिंग करें। उसके बाद सॉफ्ट कपड़े की मदद‌ से धीरे-धीरे चेहरे से स्क्रब साफ करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com