बेसन की मदद से मिलेगी चहरे को खूबसूरती, आजमाए ये 5 चमत्कारी नुस्खे
By: Ankur Tue, 17 Dec 2019 5:19:07
चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसकी त्वचा की सही देखभाल करना बहुत जरूरी होता हैं और इसके लिए जरूरी नहीं कि बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स लाए जाए। आप घर में बरसों से अपनाया जा रहा बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो प्राकृतिक रूप से सुंदरता निखारने में मददगार हैं। इसका इस्तेमाल कर चहरे की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं और इसे सुन्दर बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह किया जाए बेसन का इस्तेमाल।
ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप दही, रोज वॉटर और बेसन का पेस्ट लगा सकती हैं। इससे त्वचा से सारी गंदगी साफ हो जाएगी और वह कोमल हो जाएगी तथा बेसन, शहद, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाइए और चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लीजिए।
रूखी त्वचा में
बेसन में शहद दूध और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर 20 मिनट तक चेहर पर लगाकर रखें, उसके बाद पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार तो आती ही है साथ में नमी भी बनी रहती है।
मुहांसों का करें इलाज
यदि चेहरे पर मुहांसे और धब्बे हों तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेसन, हल्दी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर गोरेपन आने के साथ-साथ कील-मुहांसे भी दूर होते हैं।
चेहरे का कालापन करें दूर
चेहरे पर से कालापन और दाग-धब्बे हटाने के लिए बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर एक घंटा लगा रहने दें, फिर पानी से मुंह धो लें। इससे धूप में काला हुआ चेहरा साफ होता है और रंग भी निखरता है।
चेहरे से बाल हटाएं
अनचाहे बालों को चेहरे से हटाने के लिए बेसन बहुत ही अच्छा उपाय है। इसके लिए बेसन में थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से चेहरे पर अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। बेसन की लोई बनाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।