शैंपू के साथ मिलाए शक्कर, फिर देखिए बालों पर इसका कमाल

By: Ankur Sat, 29 Feb 2020 4:26:38

शैंपू के साथ मिलाए शक्कर, फिर देखिए बालों पर इसका कमाल

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अणि अच्छी सेहत के लिए चीनी अर्थात शक्कर का सेवन करना पसंद नहीं करते है। लेकी क्या आप जानते हैं कि यही शक्कर आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक साबित होती हैं। जी हां, शैंपू के साथ चीनी मिला कर सिर पर मसाज करने से बालों को कई गुणकारी फायदे होते हैं। आज हम आपको बातमे जा रहे हैं इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में और इसके फायदों के बारे में।

शक्‍कर और शैंपू लगाने की विधि

बालों को सबसे पहले गीला कर लें। फिर अपनी जरूरत के अनुसार हाथ में शैंपू लें और उसमें 1 चम्‍मच शक्‍कर मिलाएं। अपने दोनों चीजों को मिक्‍स कर के बालों में लगाएं और धीरे धीरे सिर की मसाज करें। उसके बाद बालों को ताजे पानी से धो लें। शक्‍कर, शैंपू में अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो जाएगी इसलिये इसे बालों से निकालने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,sugar and shampoo ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, शक्कर और शैम्पू

​रूखे बालों के लिये फायदेमंद

अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा रूखे और फिजी हैं तो आप शैंपू में चीनी मिला कर लगाएं। इससे बालों में नमी आती है और वह मुलायम बनते हैं। इसके अलावा बालों में चमक भी आती है। अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये आपको यह उपाय लगभग एक महीने तक करना होगा।

​रूसी से पाएं छुटकारा

सर्दियों के दिनों में सिर की रूसी काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो अपने शैंपू में नियमित चीनी मिला कर लगाना शुरू करें। ऐसा आपको हफ्ते में कम से कम दो बार करना होगा। यदि आपके बाल लंबे हैं तो भी आपके लिये यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,sugar and shampoo ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, शक्कर और शैम्पू

निकल जाती है स्‍कैल्‍प की गंदगी

अगर आपको अपने बाल खूबसूरत बनाने हैं तो जरूरी है कि अपने स्‍कैल्‍प से गंदगी को बाहर निकालें। मात्र शैंपू करने से आपको फायदा नहीं होगा इसलिये अगर स्‍कैल्‍प की गहराई से सफाई करनी है तो उसमें 1 छोटा चम्मच चीनी मिलाकर लगाएं। फिर दो मिनट तक हल्के हाथों से स्कैल्प को रगड़ें और फिर धो लें। इससे शैंपू में जो भी कैमिकल होगा वह आराम से निकल जाएगा।

​बढ़े बालों की ग्रोथ

क्‍या आपके बालों की ग्रोथ बहुत ही स्‍लो है? अगर ऐसा है तो बालों में शैंपू के साथ शक्‍कर भी मिक्‍स कर के लगाएं। इसके लिए हफ्ते में 2 बार इस तरह बाल धोने चाहिए। इससे बाल सिल्‍की और सॉफ्ट होते हैं। अगर पुरुष चाहें तो वो भी इस मिश्रण का प्रयोग अपने बालों के लिये कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com