बालों में कलर करने से पहले इन 7 बातों का रखें ध्यान
By: Kratika Sat, 14 Oct 2017 10:03:47
आज
कल की युवा पीढ़ी को फैशन करना बहुत पसंद होता है। अब चाहे वो कपड़ो में हो
या फिर सौन्दर्य में। हर किसी को सजना सवरना पसंद होता है। फैशन
में नया ट्रैंड चल रहा है बालो को अलग अलग रंगो में रंगने का। लेकिन क्या
आप जानते है ? बालो में कलर करने के बहुत से नुक्सान होते है। जिससे हमारे
बालो पर बहुत दुष्परिणाम प्रभाव पड़ते है। लेकिन बालो में कलर कराने से पहले
यह सावधानियाँ जरूर बरत ले जिससे आप के बालो को कोई नुकसान नहीं होगा।
1. बालों को कलर करवाने से पहले आपको एलर्जी का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि
कई बार कुछ कलर या डाई बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में यदि आपको
अमोनियायुक्त डाई सूट न करें तो आप प्रोटीनयुक्त डाई का इस्तेमाल भी करती
हैं। इसके लिए आप हेयर एक्सपर्ट या ब्यूटी पार्लर में जाकर परामर्श ले सकते
हैं।
2. हेयर कलर करवाने वालों को बाद में त्वचा संबंधी दिक्कतों सामना जैसे
बालों की कोमलता जाने का डर, बाल जल्दी सफेद होना इत्यादि करना पड़ता है।
हेयर कलर में मिला अधिक अमोनिया बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
3. हेयर कलर कई तरह के हो सकते हैं जैसे बरगंडी, डार्क ब्राउन, रेड कलर,
नेचुरल, गोल्ड, चॉकलेट चेरी ब्राउन रेड इत्यादि। आप अपनी पर्सनेलिटी के
हिसाब से ही कलर का चयन करें।
बालों को घर पर कलर कर रही हैं तो ब्रश और हाथों में दस्तानों का प्रयोग जरूर करें और खुद से आंखों का खासतौर पर ध्यान रखें।
4.
डाई के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको पहली बार
कलर किसी अनुभवी व्यक्ति या प्रोफेशनल व्यक्ति से ही करवाना चाहिए। बालों
को कलर करने से पहले उन्हें पहले धों के सुलझा कर सुखा लें और बालों को
कंघी के एक सिरे से उठाते हुए बालों को कलर करें।
5. बालों को यदि आप खुद से डाई करते है तो उसके बाद बालों में शैंपू और
कंडीनर करना न भूलें। साथ ही हेयर स्पा और सीरम ट्रीटमेंट तो किसी अनुभवी
व्यक्ति से ही करवाएं। यदि आप पहली बार घर पर ही बालो को कलर कर रहे हैं तो बालों को डाई करने वाले पैकेट पर लिखे दिशा-निर्देशों को सावधानी से पढ़ें।
6. आमतौर पर हेयर कलर बालों में चमक लाने, नया लुक पाने, सफेद बालों की
परेषानी को दूर करने, बालों को पहले से बेहतर बनाने और बालों में जान डालने
के लिए किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हेयर कलर हमेशा अच्छी क्वालिटी
का ही प्रयोग करें।
7. यदि आप बालों की पर्मिंग या घुंघराले बालों को स्ट्रेट कराना चाहती हैं
तो कलर करवाने के 15-20 दिनों के बाद ही ऐसा करवाएं। एक साथ दोनों काम
करने पर बालों पर केमिकल का प्रेशर अधिक पड़ता है। इससे बाल खराब हो सकते
है।