बियर से बने हेयर मास्क देंगे आपके बालों को ग्रोथ, जानें इस्तेमाल का तरीका
By: Ankur Sun, 09 Aug 2020 4:31:09
झड़ते और टूटते बालों से कई महिलाएं परेशान रहती हैं और इससे निजात पाने के लिए कई तरीके और नुस्खें आजमाती हैं। क्या आप जानते हैं कि इन नुस्खों में बियर का इस्तेमाल भी किया जाता हैं जो बालों को कोमल और मजबूत बनाने का काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बियर से बने हेयर मास्क लेकर आए हैं जो आपको पतले और बेजान बालों से निजात दिलाने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं इन फेसमास्क के बारे में।
नारियल तेल-प्याज के साथ बियर
बालों की ग्रोथ में नारियल का तेल और प्याज का फार्मूला बहुत असर करता है। ऐसे में बियर में मौजूद कार्बोनेटेड फार्म प्याज के एसिडिट फार्म के साथ मिलकर असर करेगा। इस मास्क को बनाने के लिए एक प्याज को पीसकर उसमें बियर और नारियल का तेल मिला लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद इसे धो दें। ये मास्क बालों में ग्रोथ का बहुत ही असरदार फार्मूला है।
अंडे के साथ बियर
वैसे तो अंडा लगाने से बालों में मजबूती और घनेपन के साथ ही सिल्की होते हैं। अगर इसे बियर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो बालों में वॉल्यूम भी आ जाता है। एक अंडे के पीले भाग और बियर को मिलाकर फेंट लें। अच्छे से फेंटने के बाद इसे बालों पर लगाकर प्लास्टिक से रैप कर लें। आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से धो दें। ये फार्मूला पतले से पतले बालों को घना और वॉल्यूम वाला दिखाएगा। दोमुंहे और डैमेज बालों को सही करने के लिए एक केला, अंडा, शहद और बियर को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे बालों पर लगाएं। एक से दो घंटे बाद बालों को धो दें।
ये भी पढ़े :
# त्वचा की चमक को बरकरार रखेगी मलाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल
# एक्ट्रेस रवीना टंडन से जानें काली पड़ी कोहनियों से छुटकारा पाने का आसान उपाय
# बिना फेशियल के मिनटों में बढ़ाए चेहरे का निखार, आजमाए यह फेसपैक
# त्वचा में निखार लाएंगे ये घरेलू नुस्खें, बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती
# जानें क्या हैं हिना खान के खूबसूरत बालों का राज, इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल