दूध से मिलेगी त्वचा को खूबसूरती, जानें कैसे पाए इससे निखार

By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 4:57:13

दूध से मिलेगी त्वचा को खूबसूरती, जानें कैसे पाए इससे निखार

त्वचा की खूबसूरती को पाने के लिए महिलाऐं कड़ी मेहनत करती हैं और पार्लर में भी महंगा खर्चा करती है। इसी के साथ ही कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद लेती है। जबकि घर में उपस्थित दूध की मदद से आप अपनी त्वचा को आसानी से निखार दे सकते हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स से भी बचा जा सकता हैं। आज हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं कि किस तरह से दूध की मदद से त्वचा पर निखार लाया जा सकता हैं।
- अगर चेहरा लाल हो गया है और उसमें जलन मच रही है, तो मलाई या बटर (Butter) लगाएं। यही नहीं आप दूध भी लगा सकते हैं, जब चेहरे पर से दूध सूख जाए तब उसे धो लें।

beauty tips from milk,milk,milk for skin,skin care,face care,beauty tips,beauty ,दूध, ब्यूटी टिप्स, स्किन केयर

- अगर आप की त्वचा के पोर्स बड़े हैं तो दूध की खट्टी मलाई का उपयोग करें। खट्टी मलाई को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसको प्रयोग करने से पोर्स छोटे होगें और त्वचा चमक जाएगी।
- त्वचा ड्राई है तो, 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद (Honey) मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे त्वचा की खुश्की समाप्त होगी।
- दूध की मलाई में थोडा सा पानी मिलाकर चेहरे का फेशियल (Facial) किया जा सकता है।
- बादाम और लौंग को बराबर भाग में लेकर पावडर बना लें, आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं, थोडी देर बाद धुल लें, इससे चेहरे पर निखार आता है।

- आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं। दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं।
- नीबूं का रस, आलू का रस, आटे का चोकर दूध में मिलाकर उबटन बनाकर मुंहासे के समय लगाएं, मुहांसे समाप्त हो जाएंगे।
- गुलाब (Rose) के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, त्वचा गुलाबी और नर्म हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com