B'Day Spcl - जाने जैकलीन फर्नांडिस की दमकती त्वचा का राज उन्ही की जुबानी

By: Ankur Sat, 11 Aug 2018 11:08:41

B'Day Spcl - जाने जैकलीन फर्नांडिस की दमकती त्वचा का राज उन्ही की जुबानी

अलादीन फिल्म से अपना फिल्म डेब्यू करने वाली जैकलीन फर्नांडिस को आज भारत का हर युवा वर्ग का व्यक्ति जानता हैं। अपने चुलबुलेपन और बेहतरीन अदाकारी के दम पर जैकलीन फर्नांडिस ने बॉलीवुड में अपनी एक विशेष जगह बना रखी हैं। इसी के साथ जैकलीन फर्नांडिस अपनी उम्र के साथ बढती खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। आज जैकलीन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं जैकलीन के ब्यूटी सीक्रेट के बारे में। तो आइये जानते हैं जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरत त्वचा का राज उन्हीं की जुबानी।

* “मुझे घरेलू उपचार काफी पसंद हैं। मैं शहद और दही का फेस पैक लगाती हूं। यह मेरी त्वचा को काफी सूट करता है। होठों को मुलायम बनाने के लिए मैं शहद का इस्तेमाल करती हूं।” बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने 'किक' और 'मर्डर-2' जैसी फिल्मों में काम किया है। जैकलिन अपनी लाजवाब डांस परफॉर्मेंस के साथ अपनी ब्यूटी और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। जैकलीन के कुछ ब्यूटी सीक्रेट मंत्र के बारे में जानते हैं। जैकलीन रोज सुबह उठते ही गरम पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर डालकर पीती हैं। उसके बाद वह अपने चेहरे को धोकर मॉइस्चराइजर लगाती हैं।

beauty secrets of jacqueline fernandez,jacqueline fernandez,bollywood celebrity beauty secrets,beauty tips ,जैकलीन फर्नांडिस की दमकती त्वचा का राज, जैकलीन फर्नांडिस

* जैकलीन बताती हैं, “मैं हमेशा से ही क्लीजिंग और टोनिंग करने पर विश्वास रखती हूं। मुझे घरेलू उपचार काफी पसंद है। मैं शहद और दही का फेस पैक लगाती हूं, यह मेरी त्वचा को काफी सूट करता है। होठों को मुलायम बनाने के लिए मैं शहद का इस्तेमाल करती हूं। मुलायम और कोमल त्वचा के लिए बॉडी शॉप का विटामिन-ई ओवरनाइट सीरम-इन-ऑइल लगाती हूं।

* अपनी आंखों और गालों के लिए टिशू पेपर या फिर किसी पतले मलमल के कपड़े में आइस क्यूब को लपेटकर चेहरे पर मालिश करती हूं।”वह आइस क्यूब को सीधे त्वचा पर नहीं रखती। वह अपने बैग में फ्रूटी स्मेलिंग बॉडी बटर, लिप बटर और हैंड सैनिटाइजर रखती हैं।

* मेकअप लगाने से पहले जैकलीन प्राइमर लगाती हैं। उसके बाद वह ‘द बॉडी शॉप’ का टी ट्री ऑयल वाला पोर मिनिमाइजर लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाए। वह हैवी फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम लगाना पसंद करती हैं। उन्हें ब्राइट रंग की लिपस्टिक लगाना काफी पसंद है जैसे, पिंक, पीच या रेड। बालों की देखभाल के लिए हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद वह शैंपू लगाती हैं।

* हफ्ते में एक दिन वह बालों में नारियल के तेल से मसाज करती हैं। इससे बालों में मजबूती और चमक आती है। बालों की चमक को बढ़ाने के लिए वह उसे बीयर से भी धोती हैं। वह कहती हैं, “बाल हमेशा स्वस्थ बने रहें, इसके लिए जिंक की गोलियां, फ्लैक्स सीड और ओमेगा-3 से भरपूर जैसे मछली और सूखे मेवे अवश्य खाती हूं।”

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com