इस तरह करें देशी घी का इस्तेमाल, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 5:36:34
खूबसूरती की चाहत महिलाओं से क्या कुछ नहीं करवाती हैं। सुबह उठने के बाद से रात को सोने तक महिलाएं अपनी त्वचा के ख्याल के लिए बहुत कुछ करती हैं। जो कि जरूरी भी हैं जो उनकी खूबसूरती को बनाए रखें। खासतौर से इन सर्दियों के दिनों में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपके लिए मददगार होता हैं देशी घी जिसका सेवन तो आपके शरीर को मजबूत बनाता ही हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं कैसा किया जाए देशी घी का इस्तेमाल।
होठों की चमक
सर्दियों में हर किसी को रुखे होठों की समस्या का सामना करना पड़ता है। रोज रात को सोने से पहले एक-दो बूंद देशी घी की होठों पर लगा लें, इससे होठ कोमल हो जाएंगे और फटेंगे भी नहीं बल्कि आप देखेंगे कि समय के साथ उन पर चमक आने लगेगी।
झुर्रिया
देशी घी की कुछ बूंदे लेकर झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय से झुर्रियां कम होने के साथ ही स्किन भी हेल्दी होगी।
चेहरे पर निखार
चेहरे को निखारने के लिए भी देशी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बड़ी चम्मच बेसन पाउडर में कुछ बूंदे देशी घी और दूध की मिलाकर पेस्ट बना लें और 15 मिनट बाद धो लें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा।
दो मुंहे बालों से छुटकारा
बहुत से लोग दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं। इसके लिए देशी घी का इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है। बालों को धोने से एक घंटे पहले एक चम्मच घी को गर्म करके दो मुंहे बालों पर लगाएं। यह कार्य लगातार करने से दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
ड्रायनेस
देशी घी की कुछ बूंदे मलाई में मिला लें। दोनों का मिश्रण बनाने के बाद इसे चेहरे या हाथ-पैरों पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद पानी से स्किन धो लें। हफ्ते में कम से कम तीन बार ऐसा करें, ड्रायनेस हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।